पानी निकालते समय कुंड में गिर कर बुजुर्ग की मौत
सुजानगढ़। तहसील के गणोड़ा में एक बुजुर्ग की कुंड में गिर कर मौत हो गई। गणोड़ा के आसलाणी जोहड़ा स्थित एक खेत में यह कुंड बनी हुई थी। वृद्ध इस कुंड से पानी निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में जा गिरा। कुंड में पानी ज्यादा होने के कारण वह डूब कर मौत का शिकार हो गया। मृतक वृद्ध के शव को पुलिस की मदद से कुंड से निकालकर राजकीय अस्पताल सुजानगढ़ की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सदर थाने के एएसआई तनसुखराम नैण ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सोहनराम ने रिपोर्ट दी है कि भाई लालाराम (61) पुत्र डालूराम मेघवाल खेत में काम कर रहा था। वहां खेत में बने कुंड में वह पानी लेने गया, तो वहां उसका पैर फिसल गया और कुंड में पानी ज्यादा होने से वह कुंड में डूब गया।