कपड़े खरीदने के लिए बाजार गई विवाहिता अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ लापता हुई
रतनगढ़। अपने पुत्र के साथ बाजार गई विवाहिता युवती के गायब होने का एक मामला पुलिस ने दर्ज किया है। यह 20 वर्षीया युवती पड़िहारा में अपने एक साल के पुत्र को साथ लेकर बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और उसका कोई अता-पता भी नहीं लगा। पुलिस ने इस विवाहिता के लापता की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार पड़िहारा के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी की शादी गोपालसर, बीकानेर के एक युवक के साथ की थी। उसकी बेटी एक महीने से पीहर पड़िहारा में ही थी। बुधवार को उसकी बेटी अपने एक साल के बेटे को साथ लेकर बाजार से कपड़े लाने का कहकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। बेटी का मोबाइल भी बंद आ रहा है। तलाश करने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा।