किसान मसीहा के पौत्र जयंत चौधरी को केन्द्रीय मंत्री बनाने पर जताई खुशी
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय चौधरी चरण सिंह विचार मंच के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घिंटाला के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्री मंडल में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री का दर्जा देने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व बधाई देकर खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के पौत्र हैं। चौ. चरणसिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं में संयोजक जगदीश घिंटाला के साथ अजीज खां, पंकज कुमार, भंवर लाल चौधरी, सुरेश मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। जयंत चौधरी के दादा किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने के बाद रालोद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और उनके दो सांसद चुने गए। उल्लेखनीय है कि जयंत चौधरी राज्य सभा सांसद थे। जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह भी किसान, दलित, मजदूर, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के हितैषी थे और केंद्र सरकार में कई दफा मंत्री भी रहे। इस कृषि प्रधान देश में चौधरी चरण सिंह का योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्नति, विकास व जीवन यापन करने में मदद करने वाला प्रेरणा स्रोत रहेगा। जयंत चौधरी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए लगातार तीसरी पीढ़ी में देश की राजनीति के क्षितिज पर सक्रिय सितारे हैं।