करोड़ों की ठगी के आरोपी पिता-पुत्र को किया कोलकाता से गिरफ्तार
करोड़ों की ठगी के आरोपी पिता-पुत्र को किया कोलकाता से गिरफ्तार
चूरू। ठगी के मामले में चूरू की कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पुलिस गुरुवार दोपहर दोनों आरोपितों को लेकर चूरू पहुंची। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों का यहां डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया। कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल नमोनारायण ने बताया कि अगस्त 2022 में संजय धानुका और अमन धानुका के खिलाफ कोतवाली थाने में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने इस मामले में संजय धानुका और अमन धानुका को कोलकाता के बालीगंज से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता से करीब 47 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।