पैरोल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित चार जनों को भासीणा के करेजड़ा फांटा से किया गिरफ्तार, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म व लूट के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता बंदी पैरोल पर आने के बाद दो साल से था फरार
पैरोल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित चार जनों को भासीणा के करेजड़ा फांटा से किया गिरफ्तार,
हत्या, सामूहिक दुष्कर्म व लूट के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता बंदी पैरोल पर आने के बाद दो साल से था फरार
सुजानगढ़। पैरोल से फरार पांच हजार रुपए के एक इनामी आरोपी सहित चार वांछित आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी हनुमानप्रसाद हत्या, सामूहिक दुष्कर्म व लूट के मामले का आजीवन कारावास का सजायाफ्ता बंदी है, जो केंद्रीय कारागृह, बीकानेर से पैरोल पर छूटने के बाद वर्ष 2020 से फरार था। एसएचओ मनोज मूंड के अनुसार हैड कांस्टेबल सूरजभान की टीम ने पुणे के भारती विद्यापीठ थाने में वांछित हनुमान प्रसाद पुत्र बुधराम उर्फ उदाराम खाती निवासी चंद्रपुरा मंडावा, शिंभू सिंह पुत्र मांगू सिंह, मनीष शर्मा पुत्र सत्यनारायण निवासी जोधियासी व शिखादास पत्नी हनुमान प्रसाद निवासी खरीपुर (पश्चिम बंगाल) को भासीणा की रोही में करेजड़ा फांटा पर गिरफ्तार किया है।