गांधी प्रणीत बुनियादी शिक्षा बेरोजगारी मिटाने में सहायक- मेहरा,
मारवाड़ मीठड़ी में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई
लाडनूं। मीठड़ी मारवाड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इसमें गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्टाफ और बच्चों द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
दी गई। इस अवसर पर बच्चों के लिए निबन्ध, चार्ट, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता राजूलाल स्वामी ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि गांधीजी का आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। परमेश्वर महला ने कहा कि हमें कर्म करते रहना चाहिए और अपने चरित्र को उत्तम रखना चाहिए।
व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने कहा कि गांधीजी द्वारा चलाए गए बुनियादी शिक्षा पर हमें जोर देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बालक बेरोजगार नहीं रहे। ओमप्र काश मीणा ने गांधीजी और शास्त्रीजी के विचारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि महापुरुषों के विचार हमें जीवन में ग्रहण करने चाहिए। कार्यकम में महेंद्र पंवार, विजय सैनी, रामनिवास मेहरा, उषा, अभिषेक शर्मा, नाथूराम सेन, ग्रामीण, स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
