होली के गीतों के साथ छात्राओं ने मचाया धमाल
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में छात्राध्यापिकाओं ने होली के गीत-संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुतियां देकर शनिवार को जमकर धमाल मचाया। छात्राओं ने परस्पर गुलाल भी लगाया और छुट्टियों से पूर्व सभी सहेलियों ने होली खेली। इन छात्राओं में रेणु, रुचिका, कविता, डिम्पल, सीमा स्वामी, रजनी स्वामी, दमयंती, शोभा सेवदा, निकिता, पूनम, पूजा, कंचन, नेहा आदि ने नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संयोजन डा. सरोज राय ने किया।