लाडनूं में पांच दिवसीय रंगारंग घींदड़ कार्यक्रम की शुरुआत, अतिथियों ने फिता काट कर बजाए ढोल-नगाड़े
लाडनूं। लाडनूं में होली के अवसर पर घींदड़ की परंपरा के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम का गुरूवार रात्रि को भाजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, भाजपा नेता हनुमान मल जागिंड़ ने फीता काट कर और ढोल नगाड़े की पूजा कर आगाज किया। इस घींदड़ कार्यक्रम में पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। बच्चे बूढे व महिलाएं भी इस फाग उत्सव में भाग लेने के लिए पीछे नहीं रही और सब थिरकते नजर आए। यह घींदड़ कार्यक्रम गत 35 सालों से होली पर निरन्तर चल रहा है। घूमर सेवा समिति की तत्वावधान में होने वाला यह घींदड़ 2023 कार्यक्रम आगामी 6 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक अलग-अलग कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान उत्कृष्ट कलाकारों का समिति द्वारा सम्मान भी किया जाएगा। पांच दिवसीय आयोजन में विचित्र वेशभूषा का कार्यक्रम लोगों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। रंग-बिरंगे अलग-अलग वेशभूषाओं के साथ संस्कृतियों का मिलन यहां पर देखने को मिलेगा। कुम्हारों के बास में मैढ स्वर्णकार भवन के पीछे होने वाले घींदड़ के आयोजन में पहले दिन प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखने वाले राजलदेसर की चंग पार्टी ने होली गायन व नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उन्होंने “ओजू रंग दे, म्हान ओजू रंग द, भरदे मायरो, सांवरिया थारो नेनी बाइ रों” ऐसे ही कष्ण भगवान से जुड़े होली से जुड़े गीतों से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था की गई।