मृतक की पत्नी को किया एक लाख की राजकीय सहायता का भुगतान
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं तहसील के धोलिया निवासी किशोर दास पुत्र नन्ददास की मृत्यु के उपरांत उनके परिजन के लिए जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री सहायता राशि प्राप्त हुई। इस राशि को जिला कलक्टर नागौर से प्राप्त निर्देशानुसार तहसीलदार लाडनूं गौरव पूनियां द्वारा मृतक के वैध उत्तराधिकारी को भुगतान कर परिवार को राहत प्रदान की गई। किशोर दास की विधिक वारिस उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री को एक लाख रूपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया। महिला व उनके परिवारजनों ने सहायता राशि के लिए तहसीलदार गौरव पूनियां का आभार प्रकट किया।