हरी प्रसाद कुलरिया स्मृति तृतीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
लाडनूं। हरीप्रसाद कुलरिया स्मृति तृतीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह मुख्य अतिथि उप महानिदेशक बीआरओ आशुसिंह राठौड़ लाछडी थे। कार्यक्रम में विजेता रही टीम जैसलाण को ट्राफी और 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उप विजेता टीम को ट्राफी और 5100 रूपए प्रदान करके सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर रही टीम डीडवाना का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरजाराम भाकर, लाछड़ी सरपंच हरेंद्र गढ़वाल, सुदरासन सरपंच भागीरथ यादव, ध्यावा सरपंच नीरज चैधरी, भिड़ासरी सरपंच राजेन्द्र मंत्री, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिह धौलिया, श्रवण कुड़ी, सीएचसी नेछवा से डा. कुलदीप महला, कार्तिक चैधरी, व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, हनुमान बुरड़क, हरदयाल सिंह, हीरालाल शर्मा दयालपुरा, राजकुमार भींचर, प्रकाश गुर्जर देवरा, पर्वत सिंह, राजु गुर्जर प्रमुख रूप से अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजनकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण और युवक उपस्थित रहे।