हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अमरपुरा में आयोजित नौवें पाटोत्सव समारोह में आने की संभावना, 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक चलेगी विभिन्न छह दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला, माली सैनी समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 30 नवम्बर को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अमरपुरा में आयोजित नौवें पाटोत्सव समारोह में आने की संभावना,

30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक चलेगी विभिन्न छह दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला, माली सैनी समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 30 नवम्बर को

नागौर (kalamkala.in)। संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा- नागौर के तत्वावधान में 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक होने वाले 6 दिवसीय नौवें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में रविवार 30 नवम्बर को माली सैनी समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा (नागौर) के तत्वावधान में होने वाले इस माली (सैनी) समाज राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार, 30 नवंबर को होगा, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। इसमें कक्षा 10 में 90% अंक, कक्षा 12 विज्ञान व कृषि संकाय में 90% अंक तथा कला व वाणिज्य संकाय 85% और विज्ञान व तकनीकी स्नातक 75% अंक आवश्यक होंगे। कला व वाणिज्य स्नातक 70% (4 वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम सहित), विज्ञान व तकनीकी अधिस्त्रातक 70%, कला व वाणिज्य अधिस्नातक 65% अंक आवश्यक हैं और एमबीबीएस व इसी संवर्ग में पीजी (आयुर्वेद सहित), नेट, JRF, BAMS, IIT, IIM, CA उत्तीर्ण राजकीय सेवा में चयनित NEET व IIT में प्रवेश (अधिकतम 50 संख्या) तथा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कृत समाज बंधु भी सम्मानित किया जाएगा।सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियों की जा सकेंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी को आमंत्रित किया गया है और उनके आने की पूर्ण संभावना है।

4 दिसंबर को होगी भव्य भजन संध्या

इन कार्यक्रमों के तहत 4 दिसम्बर को भव्य भजन संध्या होगी। इससे पूर्व बड़ा रामद्वारा सूरसागर, जोधपुर के महंत व रामस्नेही संत परमहंस डा. रामप्रसाद जी महाराज के मुखारविन्द से चार दिनों तक कथा का आयोजन किया जाएगा। अमरपुरा संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी ताऊसर ने यह जानकारी दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत