बाकलिया के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल,
गौशाला का चंदा-वाहन खराब हुआ तो टोचन कर ले जाते पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों वाहनों सवार 6 लोगों में से 2 की मौत, 4 घायल हुए
लाडनूं (kalamkala.in)। एक तेज गति व लापरवाही से आ रहे ट्रक ने आगे चल रही दो गौशाला की बोलेरो केंपरों को टक्कर मारी, जिसमें 2 जनों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 जने घायल हो गए। यह भीषण सड़क हादसा रविवार को हनुमानगढ़-किशनगढ मेगाहाइवे पर बाकलिया क्षेत्र में हुआ। इस सड़क हादसे में मरे लोगों की पहचान पपूराम पुत्र सलराम निवासी परबतसर और सुरेंद्र पुत्र कतराराम निवासी पालड़ी के रूप में की गई है। दोनों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाडनूं स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मौका देखा है और कार्रवाई जारी है।
चार घायलों में से गंभीर होने से तीन को किया हाईसेंटर रैफर
सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस एवं निजी एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। हादसे में घायल हुए रमेश सांसी, जितेंद्र सांसी, महेंद्र नायक और सुनील नायक का उपचार तत्काल शुरू किया गया।घायलों में से 3 की हालत गंभीर होने से उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया और 1 घायल का इलाज यहां पर जारी है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है।
गौशाला का चंदा लेने निकले थे मृतक
जानकारी के अनुसार गौशाला के लिए दान की राशि एकत्र करने किए आए हुए गौशाला वाली गाड़ी लेकर ये लोग आए हुए थे। उनकी गौशाला वाली गाड़ी खराब हो जाने पर वे दूसरी कैम्पर गाड़ी से टोचन करके उस गाड़ी को वापस ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज़ रफ्तार से आते ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पूराम और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।







