किसान गर्जना रैली का आयोजन 19 दिसम्बर को, रैली के जन जागरण पोस्टर का विमोचन किया,
भारतीय किसान संघ के तहसील संयोजक बने भंवरलाल लटियाल
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव थिरोद में शिव मौहल्ले में शिवदान राम खोजा की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ की बैठक सम्प्पन हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भंवरलाल लटियाल को तहसील संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में भारतीय किसान संघ द्वारा आगामी 19 दिसबंर को प्रस्तावित किसान गर्जना रैली के लिए जनजागरण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में रामनिवास राव ने बताया कि भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष जस्साराम धोलिया ने किसान गर्जना रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया है। उन्होंने बैठक में रैली के मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण नाथूराम, रामचन्द्र ईनानिया, धनाराम, भोलाराम देवाराम, हरसुखराम लटियाल, झुमरराम, तुलसीराम काला, जगराम मेघवाल, राजेन्द्र धायल, मनीराम आदि उपस्थित रहे।