संयुक्त किसान मोर्चा की लाडनूं में आमसभा 24 सितम्बर को,
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन
लाडनूं (kalamkala.in)। संयुक्त किसान मोर्चा तहसील लाडनूं द्वारा 24 सितम्बर मंगलवार को यहां उपखण्ड कार्यालय के सामने स्थित किसान छात्रावास में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में किसानों की लम्बित विभिन्न मांगों को उठाया जाएगा तथा भारतीय किसान सभा के सदस्यता अभियान के बारे में बातचीत की जाएगी। सचिव दुर्गाराम खीचड़ ने बताया कि बैठक में रबी- 2022 और खरीफ के फसल 2023 के मुआवजा से वंचित रहे किसानों को मुआवजा दिलाने, बकाया किसानों को आदान-अनुदान की राशि खातों में डालने, रबी 2022 और 2023 के बीमा क्लेम, 2023 के खरीफ आदान अनुदान का मुआवजा और बीमा क्लेम, लाडनूं तहसील के ग्राम पंचायतों से गुजर रही बड़ी लाइन 765 ज्ञट। किसानों के खसरो में पीलर और लाइन का मुवावजा, पावर ग्रिड द्वारा भड़ला से सीकर जाने वाली लाइनों का गलत सर्व कहीं ढाणियों के पास, डिग्गियों के पास, ट्यूबवैलांे के पास और खनन पट्टों के पास टावर इंस्टॉलेशन कर कस्तकारांे के साथ मनमानी की जा रही हैं, इन सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर स्थानीय उपखंड अधिकारी लाडनूं को ज्ञापन दिया जायेगा। साथ ही अखिल भारतीय किसान सभा तहसील लाडनूं कमेटी द्वारा 30 सितम्बर तक चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर चर्चा की जाएगी।