Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

साइबर अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, आईजी अजमेर के निर्देशानुसार डीडवाना में हुए जिला स्तरीय आयोजन में सभी थानों से पुलिसकर्मी शामिल रहे

साइबर अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित,

आईजी अजमेर के निर्देशानुसार डीडवाना में हुए जिला स्तरीय आयोजन में सभी थानों से पुलिसकर्मी शामिल रहे

डीडवाना (kalamkala.in)। अजमेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश (आई.पी.एस.) के निर्देशन में यहां साइबर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस एक दिवसीय में जिले के प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त थानों में पदस्थ साइबर ऑपरेटर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों की रोकथाम कर, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना व आमजन को जागरूक कर, साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करना रहा। साइबर पोर्टल, सीईआईआर पॉर्टल, प्रतिबिंब पॉर्टल व जेएमआईएस पॉर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई कर फ्रॉड की राशि हॉल्ड करवाने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई।

साइबर ठगों के नए तरीकों से किया आगाह 

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने आईजी अजमेर ओम प्रकाश (आई.पी.एस.) के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन जिले में साइबर अपराधों की बढ़ती समस्या के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त थानों में पदस्थ साइबर ऑपरेटर्स के लिए यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में साइबर अपराधों की रोकथाम, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना, आमजन को जागरूक करना और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करना रहा। इन उद्देश्यों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा व डीडवाना साईबर सैल के प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से आमजन से ठगी की जा रही है, की विस्तृत जानकारी साझा करते हुये उन्होंने कहा कि इसी अनुरूप हम सब को मिलकर आमजन को जागरूक कर, आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ितों के साथ हुए फ्रॉड की राशि को तुरंत हॉल्ड कर रिफंड करने पर जोर दिया। इस प्रशिक्षण में, साइबर पॉर्टल, सीईआईआर पॉर्टल, प्रतिबिंब पॉर्टल और जेएमआईएस पॉर्टल, चक्षु पॉर्टल (Chakshu – Report suspected fraud & unsolicited commercial communication), Tafcop- Know your mobile connections, Ricwin- Report incoming International call with Indian number, Kym- know your mobile/IMEI Verification, KYI- Know your wireline Internet service provider (ISP) के उपयोग के चारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दरमियान उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए, जिनमें साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अपने-अपने थाने पर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और सॉफ्टवेयर के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए, साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए थाना स्तर पर एक आसान और सुरक्षित प्रक्रिया बनाई जाए, जिससे आम जन की समस्याओं का त्वरीत निदान हो तथा साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। इनसे यह प्रशिक्षण कार्यक्रम साइबर अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और डीडवाना-कुचामन जिले में साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy