किशोर कुमार को रिलेशनशिप मार्केटिंग पर शोध पूर्ण करने पर पीएचडी
किशोर कुमार को रिलेशनशिप मार्केटिंग पर शोध पूर्ण करने पर पीएचडी
लाडनूं। यहां के किशोर कुमार ने वित एवं बैंकिंग में उदयपुर पैसिफिक एकेडेमी आॅफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च युनिवर्सिटी, उदयपुर से डाक्टर आॅव फिलाॅसोफी की उपाधि उतीर्ण की है। किशोर कुमार यहां कालीजी का चैक में आदर्श विद्या मंदिर के पास रहने वाले कानाराम फौजी के पुत्र है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उन्होंने ‘‘बैंक ग्राहकों के व्यवहार पर रिलेशनशिप मार्केटिंग का प्रभावः एसबीआई नागौर के संदर्भ में’’ विषय पर अपना शोध-प्रबंध पूरा किया था।