‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन लाडनूं शहर के 5 विद्यालयों में 29 अगस्त को,
परीक्षा के सफल संपादन के लिए भारत विकास परिषद् द्वारा टीमों और संयोजकों की नियुक्ति
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ का आयोजन 29 अगस्त को लिखित परीक्षा के रूप में शहर के पांच विद्यालयों में कराया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और उन टीमों के संयोजक बनाए गए हैं। ये संयोजक और उनकी टीमें अपने-अपने निर्धारित विद्यालयों में समय पर पहुंच कर परीक्षा कराने की व्यवस्था करेंगे। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा दिए जाने वाले ‘प्रश्न पत्र’ से इस परीक्षा को वे पूर्ण कराएंगे। ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ में भारत के बारे में राष्ट्रीय स्तरीय के प्रश्नोतर होंगे। परिषद द्वारा यह प्रतियोगिता हर वर्ष अगस्त माह में नियमित रूप से करवाई जाती है। इस बार यह परीक्षा पूरे उतर प्रांत में एक साथ होगी। इसमें सभी विद्यालयों में परीक्षा में ‘टॉप तीन’ रहने वाले विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद द्वारा मोमेंटो, दुपट्टा और स्कूल बैग इनाम में दिया जाता है। इस परीक्षा परिषद् का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति पर्याप्त जानकारी हो सके, इसके लिए परिषद सभी विद्यार्थियों को पुस्तक भी उपलब्ध कराता है। लाडनूं में इस प्रतियोगिता के आयोजन का आर्थिक सौजन्य स्व.जेठमल बाफना की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रतनदेवी बाफना, लाडनूं द्वारा किया जा रहा है।
परिषद् द्वारा बनाए गए संयोजक व टीमें
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल वाइज टीमें और संयोजकों को लगाया गया है। इनमें विमल विद्या विहार के लगभग 200 विद्यार्थी प्रतिभागियों के लिए गठित कमेटी में संयोजक: प्रकाश सोनी एवं टीम सदस्यों में सुरेश जाजू, दिनेश सोनी, सुशील सोनी, लक्ष्मण शर्मा, पुरूषोतम सोनी, वीरेंद्र भाटी, रवींद्र सिंह राठौड़ आदि रहेंगे।
राजकीय भूतोडिया गर्ल्स विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहेंगे। इनके लिए गठित टीम के संयोजक: लूणकरण शर्मा होंगे और टीम सदस्यों में हनुमान जांगिड़, सुशील पीपलवा, राधेश्याम सांखला, गणेश चौहान, प्रकाश गिड़िया आदि शामिल रहेंगे।
जौहरी राजकीय सीनियर विद्यालय के प्रतिभागी 60 विद्यार्थी की परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए संयोजक: कैलाश घोडे़ला के साथ टीम सदस्य सुशील दाधीच, सांवर मल प्रजापत, रमेश सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार माथुर, गिरधर चौहान, पदमचंद जैनाग्रवाल आदि रहेंगे।
लाड मनोहर बाल निकेतन विद्यालय के लगभग 60 प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा दिलाने की टीम में संयोजक: महेंद्र बाफना के साथ टीम सदस्य: नितेश माथुर, सुशील दाधीच, मनीष शर्मा आदि होंगे।
केशर देवी राजकीय बालिका विद्यालय की लगभग 60 बालिका प्रतिभागियों के लिए गठित टीम के संयोजक संयोजक: हंसराज सोनी के साथ टीम सदस्यों में बृजेश माहेश्वरी, ललित सोनी, विजय कुमार चौहान आदि शामिल होंगे।







