लाडनूं में एक ही रात में टूटे चार दुकानों के ताले, लगातार हो रही वारदातों से लोगों में रोष, पुलिस ने वारदात का लिया जायजा और खंगाले जा रहे हैं सीसी टीवी फुटेज
लाडनूं में एक ही रात में टूटे चार दुकानों के ताले, लगातार हो रही वारदातों से लोगों में रोष,
पुलिस ने वारदात का लिया जायजा और खंगाले जा रहे हैं सीसी टीवी फुटेज
लाडनूं। पिछले काफी समय से शहर भर में चोरी व छीपाझपट्टी की घटनाओं का आतंक फैला हुआ है और अभी तक पुलिस को किसी भी चोरी के खुलासे में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। गत रात्रि में भी शहर में एक साथ चार दुकानों के ताले चोरों ने तोड़े। गनीमत यह रही कि चोर कोई बड़ी राशि हासिल नहीं कर पाए। इस घटना के बाद क्षेत्र के समस्त व्यापारियों एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। चोरों ने बीती रात यहां झंडा चैक मार्केट में कैलाश घोड़ेला के गुरूदीप स्टोर पर रात को करीब 2 बजे से पूर्व ताले तोड़े और वहां गल्ले में रखे हुए करीब 30-35 हजार रूपए चोरी किए। इसी क्षेत्र में विजय भार्गव के रेडिमेड स्टोर के ताले भी तोड़े, जहां गल्ले में मिले मात्र 1500से 2000 रूपए निकाल कर ले गए। इसके अलावा थोड़ी ही दूर स्थित सब्जी मंडी के पास प्रभुसिंह गौड़ की धान की दुकान के ताले तोड़ कर वहां से 12 हजार 750 रूपए निकाल कर ले गए। चोरों ने यहां होम्योपैथिक होस्पिटल के पास मुरलीधर सोनी के कृष्णा ज्वैलर्स के तीन ताले तोड़े, लेकिन एक अंदर लोकर का ताला नहीं तोड़ पाने से वे वहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हेड कांस्टेबल नारायणपुरी को सौंपी है।
सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
चोरी की वारदात के शिकार हुए व्यापारी कैलाश घोड़ेला ने बताया कि उनके पास रात्रि के 2 बजे चौकीदार का फोन आया, जिसने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब वे दुकान पर पहुंचे तो वहां ताले तोड़े हुए मिले और गल्ले से तीन दिनों की बिक्री की राशि गायब मिली। उन्होंने आस-पास के पड़ौसियों को जगा कर सम्पर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर वारदात का जायजा लिया। इसी प्रकार तीन अन्य दुकानों पर भी चोरी की वारदात हुई। इस वारदात की लिखित रिपोर्ट चारों व्यापारियों ने सामुहिक रूप से पुलिस को दी है, जिसमें कैलाश घोड़ेला, विजय भार्गव, प्रभुसिंह गौड़ व रमेश सोनी ने रात को एक से दो बजे के बीच अपनी-अपनी दुकान की चोरी की घटना का विवरण देते हुए उस पर सभी ने अपने-अपने हस्ताक्षर एक साथ किए हैं। इस मामले में पुलिस आस पास की दुकानों आदि में लगे हुए सीसी टीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है, ताकि चोरी की वारदात करने वाले चोरों का कोई खुलासा किया जा सके। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा का कहना है कि पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। शीध्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बढती वारदातों को लेकर लोगों में गहरा रोष
शहर में लगातार हो रही है वारदातें शहर में बढती हुई इन चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में गहरा रोष है। नागरिकों का कहना है कि एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़े जाने की घटना चिंताजनक है और पुलिस की गश्त की नाकामी की ओर संकेत है। ज्ञातव्य है कि बाजार में व्यापारियों ने मिलकर पहरेदार भी लगा रखे हैं, जो घूमकर रात भर निगरानी करते हैं। रात को दो बजे इस चोरी की वारदात की जानकारी भी पहरेदार ने ही दी थी। इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद है। गत दिनों यहां गांधी चौक क्षेत्र में गढेश्वर भैरवनाथ मंदिर के ताले तोड़ कर करीब डेढ किग्रा चांदी के 7 छत्र चोर ले गए थे, जिनकी सीसी टीवी कैमरों में स्पष्ट शकल आने के बावजूद उनकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। यहां दो दिन पहले बस स्टेंड से एक महिला के गले की सोने की चैन तोड़ कर एक बदमाश फरार हो गया था। राहूगेट के अंदर भीड़भाड़ वाली जगह पर बैंक से रूपए लेकर लौटे और अपनी बाईक से घर की ओर जा रहे 25 हजार रूपए रखे थैले को एक स्वर्णकार से खुलेआम छीन कर ले गए। इन दो बदमाशों के चेहरे भी सीसी टीवी फुटेज में आए थे। स्टेशन रोड पर एसबीआई के एटीएम के पास से गाड़ी पर रखा करीब पौने दो लाख रूपयों से भरा बैग कोई अज्ञात व्यक्ति उठा कर ले गया। आज तक इनमें से किसी भी वारदात का पुलिस कोई पता लगा पाने मे सफल नहीं हो पाई है।