लाडनूं क्षेत्र के मदरसाओं ने सामुहिक रूप से मनाया स्वाधीनता दिवस,
लाडनूं के 19 मदरसों के विद्यार्थियों द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों पर पेंटिंग करने में विजेता रहे 5 मदरसों के बच्चों को किया पुरस्कृत
लाडनूं (kalamkala.in)। मदरसा पैराटीचर संघ शिक्षा अनुदेशक संघ लाडनूं की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम यहां तेली रोड पर गली नं. 2 में स्थित मदरसा नुरूल इस्लाम व्योपारियान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रतिनिधि रामलाल मीणा थे। विशिष्ठ अतिथि मो. मुश्ताक खान कायमखानी व मदरसा संघ लाडनूं के अध्यक्ष इन्साफ खान थे। प्रारम्भ में पुष्प-गुच्छ प्रदान कर एवं साफे पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
ऐतिहासिक स्मारकों पर की पेंटिंग के लिए विजेता 5 मदरसों के बच्चे पुरस्कृत
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों तथा तिरंगा, इंडिया गेट, लाल किला, शहीद स्मारक आदि पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें लाडनूं के अलग-अलग मदरसों के करीब 19 मदरसों के बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से प्रथम 5 मदरसों के बच्चों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया और विजेता रहे बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए इनाम स्वरूप मोमेन्टो और कलर पेन सेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पानी बचाना, बिजली बचाना, राष्ट्रीय संपत्ति का संरक्षण करना, पेड़ लगाना, देश हित और सर्वसमाज हित में आगे आना, सद्भावना रखने आदि के लिए संदेश दिया गया।
बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति के तराने
कार्यक्रम ध्वजारोहण के पश्चात शुरू किया गया। ध्वजारोहण मदरसा टीम ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए एवं कविता व भाषण से स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर मदरसा संघ के अध्यक्ष, कोर्डिनेटर और मदरसा पैराटीचर संघ की टीम उपस्थित रही। इनमें जहांगीर सोलंकी, अख्तर भाटी, सैयद मोहम्मद कामिल, इंसाफ खां, खुर्शीद अहमद, सैयद मोहम्मद मुश्ताक़, युनूस भुट्टा, रफीक भाटी, फरमान अली, मोहम्मद नदीम, वसीम तगाला, सिकन्दर बड़गुजर, सैयद अब्दुल वहीद, फिरोज भाटी, शौकीन खां, मोहम्मद शरीफ हसन खां, इसरार अहमद अंसारी, भोपाल खां, जावेद सोलंकी व छात्र छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन उर्दू शिक्षा अनुदेशक सैयद मोहम्मद मुश्ताक ने किया।