शहरी क्षेत्र के गंदे पानी के पदमपुरा में भराव को लेकर दिया ज्ञापन,
रास्ता अवरुद्ध हुआ, घरों में घुसा गंदा पानी, भराव व ठहराव से रोगों का खतरा बढा
लाडनूं। शहर क्षेत्र के गंदे पानी का निकटतम ग्राम पदमपुरा में भराव होने की समस्या के समस्या के समाधान की मांग को लेकर सरपंच व ग्रामीणों ने यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपालिका क्षेत्र का गन्दा पानी का नाला, जो उपखण्ड कार्यालय के सामने से होकर आसोटा ग्राम पंचायत के पदमपुरा गांव में लगातार जा रहा है। यह गंदा पानी अब गांव के घरों में घुसना शुरू हो गया है तथा गांव के सामने इक्कठा हो जाने से भयंकर समस्याएं पैदा हो रही है। इस गन्दे पानी से गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह भर गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन तक बन्द हो गया है। यह गन्दा पानी लगातार चालू है एवं इसके भराव से ग्राम के आसपास बहुत ज्यादा गन्दगी फैल गई है, जिससे ग्रामीणों का जीना तक मुश्किल हो गया है। इस कारण ग्रामीण भयंकर बीमारियों की चपेट में आ सकते है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा पहले भी ज्ञापन दिए जा चुके और नगरपालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में नगर पालिका लाडनूं द्वारा छोड़े जा रहे गन्दे पानी को ग्राम पदमपुरा में जाने से रूकवाया जाने एवं नगरपालिका द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने के लिए नगरपालिका के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आसोटा सरपंच हरदयाल रूलानिया, जसवंतगढ सरपंच बिड़दी देवी प्रजापत, कांग्रेस जिला सचिव सम्पत सोलंकी, सोशल मीडिया प्रभारी रामदयाल, जगदीश, रजनीश, सुरेश, रमेश, धर्मेश जाट, प्रकाश, केशरी मल, गोरधन सौलंकी, कालू, गणेशाराम, भैराराम आदि शामिल थे।