लाडनूं में आया विदेशी सैलानियों का दल, पूर्व विधायक से मिले, हेरिटेज होटल ‘लाडनूं पैलेस’ देखा, घोड़े देखे, लंच लिया
लाडनूं में आया विदेशी पर्यटकों का दल,
पूर्व विधायक से मिले, हेरिटेज होटल ‘लाडनूं पैलेस’ देखा, घोड़े देखे, लंच लिया
लाडनूं। अनेक देशों से भारत भम्रण के लिए आए एक दल ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान जब जयपुर से शेखावाटी के मंडावा आदि का पर्यटन किया तो इंटरनेट पर लाडनूं के बारे में जानकारी करके एवं यहां निर्माणाधीन विशाल हेरिटेज होटल लाडनूं पैलेस के बारे में पता लगा तो वे सोमवार को लाडनूं आ गए। इस पर्यटकों के दल में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित विभिन्न यूरोपीय देशों के एक दर्जन विदेशी शामिल हैं। इन विदेशी सैलानियों ने यहां करणी निवास में पहुंच कर वहां निर्माणाधीन हैरिटेज होटल ‘लाडनूं पैलेस’ देखा और उसके निर्माण और योजना की सराहना की। इन सैलानियों ने यहां पूर्व विधायक की अश्वशाला में घोड़ों को भी देखा। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोहर सिंह एवं उनके पुत्र कुंवर करणी सिंह ने इन पर्यटकों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया। विदेशी मेहमानों को इस अवसर पर लंच भी यहीं पर दिया गया।