कमला देवी सिंघवी कॉलेज कुचेरा मे एनएसएस ईकाई का शुभारम्भ
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास में स्थित कमला देवी सिंघवी कॉलेज कुचेरा में एनएसएस ईकाई की स्थापना की गई। इसके शुभारम्भ पर महाविद्यालय के प्रशासक विकास सिंघवी ने बताया कि महाविद्यालय में एनएसएस ईकाई की स्थापना के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन राजस्थान गौशाला मे रखा गया। सोमवती अमावस्या के अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस शाखा के वॉलंटियर छात्र-छात्राओं द्वारा
गौ-शाला की साफ सफाई की, गायों को हरा चारा खिलाया तथा गौ-शाला परिसर मे वृक्षारोपण करके वृक्षों को
पानी पिलाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के उदेश्यों को साकार किया।
