रूण में नए प्रधानाचार्य शर्मा ने किया पदभार ग्रहण और ग्वाला को दी विदाई,
21 महीने बाद विद्यालय में खाली पद भरने से खुशी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सेठ जुगराज कटारिया राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव रूण में 21 महीनों से खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद पर शुक्रवार को नए प्रधानाचार्य ने पदभार ग्रहण किया। व्याख्याता रामजीवन गोलिया ने बताया पीसांगन अजमेर से आए रविंद्रकुमार शर्मा का यहां स्टाफ द्वारा स्वागत करके मुंह मीठा कराकर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया गया। साथ ही कार्यवाहक व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य रामेश्वरलाल ग्वाला को पदोन्नति के बाद निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। गौरतलब है कि यहां जनवरी 2021 से पूर्व प्रधानाचार्य सत्तार खान कायमखानी का तबादला गाजू स्कूल में हो गया था, जिसके बाद यह पद लगभग 21 महीने से खाली था, अब नए प्रधानाचार्य आने से स्कूल में खुशी का माहौल है। विदाई और स्वागत के दौरान व्याख्याता रामजीवन गोलिया, महादेव राम मुंडेल, सुमन कुमार पारीक, निर्मला मुंडेल, राजेंद्र भाकर, जगदीश, कुसुम जाखड़ सहित शाला स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
स्कूल में अभी हैं अनेक पद खाली
पिछले महीने इस स्कूल से हिंदी व्याख्याता रुबीना बानो, वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक विजय कुमार और भौतिक व्याख्याता संजय कुमार सैनी का तबादला होने से यह पद खाली चल रहे हैं, इसी प्रकार तृतीय श्रेणी के 2 पद भी खाली हैं, ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा आ रही है। अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने इस बाबत शिक्षा विभाग को मीडिया के माध्यम से खाली पद भरवाने की मांग भी की है।
विद्या सम्बल योजना है खाली पद भरने का जुगाड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने विद्या संबल योजना के तहत खाली पड़े पदों पर गेस्ट फैकल्टी के तहत पद भरने की एक योजना बनाई है, इस योजना के तहत शुक्रवार अंतिम समय तक 5 पदों के लिए 104 आवेदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूण में आ चुके हैं।