लाडनूं में 15 स्थानों पर नहीं हुई छह-छह माह से कोई सफाई, ईओ ने लिया प्रमुख स्थलों का जायजा,
सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए उठाए गए अनेक कदम, 20 मार्च तक हो सकेगा सम्पूर्ण लाडनूं स्वच्छ
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा ने अपने जिम्मेदार कार्मिकों के साथ विभिन्न स्थानों पर मौके पर पहुंच कर किया। उन्होंने पाया कि अनेक स्थानों पर पिछले छह-छह माह से सफाई नहीं की गई थी, ऐसे में उन्होंने आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर उन सभी चिह्नित 15 स्थानों को पूर्ण स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि लाडनूं शहर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की पालना में पूरी कोताही बरती जा रही थी। शहर के बदतर हालातों में पर्याप्त सुधार लाने के लिए उन्होंने निर्देश जारी करके शहर में वार्डवार विशेष सफाई अभियान चलाने और 20 मार्च तक पूरे शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाने की व्यवस्था की है। साथ ही उन्होंने एक टीम बनाकर शहर की सफाई, सार्वजनिक रोशनी और दमकल व्यवस्था की चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष संचालन एवं समस्या निस्तारण की त्वरित कार्रवाई के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी सौंपी है।
सुलभ काम्प्लेक्स की होगी फिनाइल से सफाई
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने राहूगेट, अशोक स्तम्भ प्याऊ, बस स्टेंड, वाटरवक्र्स चैराहा आदि विभिन्न स्थानों पर गंदगी और बदहाली का जायजा लिया। इस दौरान मीणा ने बस स्टेंड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में साफ-सफाई का अभाव पाया और निर्देशित किया कि वे पानी का टेंकर मंगवा कर तथा फिनाईल का प्रयोग करते हुए उसे पूरी तरह से स्वच्छ बनाएं। ईओ ने इस बारे में ठेकेदार से व्यवस्थाओं व पूरी स्थिति के बारे में जानकारी भी ली।
अन्नपूर्णा रसोई में सफाई, पानी व व्यवस्थाओं के निर्देश
बस स्टेंड पर सुलभ काॅम्प्लेक्स के समीप ही स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोईघर में भी ईओ ने स्वच्छता के हालात के साथ उनकी रसाईधर चलाने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कम्प्यूटर पर चैक किया कि कितने बजे से कितने लोगों ने इस भोजन योजना का लाभ उठाया। अन्नपूर्णा रसोई में पीने के पानी का अभाव पाया गया। उन्होंने देखा कि मात्र एक कैम्पर पानी का था, और 95 व्यक्तियों का भोजन हुआ था। इस पर ईओ ने पूछा कि पानी की पूरी व्यवस्था क्यों नहीं है? टेबलों और भोजन बनाने के स्थान की सफाई तथा रसोईघर में सभी कोनों आदि की सफाई भी उन्होंने ध्यान से देखी और रसोईघर संचालन सम्बंधी आवश्यक निर्देश संचालक को दिए।
वार्डवार विशेष सफाई अभियान का कार्यक्रम
ईओ ने शहर की सफाई के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 4 मार्च से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है, जो 20 मार्च तक लगातार चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पहले दिन वार्ड सं. 1 से 3 तक सफाई कार्य किया गया। दूसरे दिन 5 मार्च को वार्ड सं. 4 से 6 तक और 6 मार्च को वार्ड 7 से 9, फिर 7 मार्च को वार्ड सं. 10 से 12 में सफाई का विशेष कार्य किया जाने के बाद 8 मार्च को वार्ड 13 से 15 में, 9 मार्च को वार्ड सं. 15 से 18 तक, 11 मार्च को 19 से 21 तक, 12 मार्च को वार्ड सं. 22 से 24 तक, 13 मार्च को 25 से 27 तक, 14 मार्च को वार्ड सं. 28 से 30 तक, 15 मार्च को वार्ड सं. 31 से 33 तक, 16 मार्च को वार्ड सं. 34 से 36 तक, 18 मार्च को वार्ड सं. 37 से 39 तक, 19 मार्च को वार्ड सं. 40 से 42 तक और 20 मार्च को वार्ड सं. 43 से 45 तक यह विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। इस सम्बंध में सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला को निर्देशित किया गया है कि इस निर्धारित सफाई कार्यक्रम के अनुसार वे जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर-ट्रोली, सफाईकर्मियों एवं अन्य संसाधनों से सफाई अभियान को सफल बनाएं।
शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम का गठन
इसी तरह से जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में यहां सफाई कार्य, स्ट्रीट लाईटों व फायरब्रिगेड की व्यवस्थाओं एवं आवश्यकता के अनुसार तत्काल मौके पर भिजवाने के लिए नगर पालिका स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 01581-226050 फोन नम्बर पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकेगा। इस कंट्रोल रूम के लिए निर्धारित कार्मिकगण प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे और तुरन्त प्रभाव से समस्या के निस्तारण के लिए सम्बंधित प्रभारी को अवगत करवाएंगे। समस्या के निस्तारण के बाद ये शिकायतकर्ता को उससे वापस फोन से अवगत करवाएंगे। इस कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में संजय बारासा होंगे तथा कार्यरत कार्मिकों में हिमालय चिंडालिया व आरिफ रहेंगे। इसमें दिन में कार्यालय समय में हिमालय चिंडालिया और रात्रिकालीन ड्यूटी में आरिफ नियुक्त किए गए हैं।