अब जसवंतगढ को चार फीडर से मिलेगर निर्बाध बिजली, नया फीडर स्थापित किया
लाडनूं। प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर के दौरान मिली जिली सम्बंधी शिकायतों को दूर करने की कवायद में शनिवार को जसवंतगढ ग्राम में एक नया फीडर चालू किया गया। इससे अब जसवंतगढ सहित आस पास के क्षत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार हो सकेगा। कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि शनिवार को जसवंतगढ़ जीएसएस पर एक नया फीडर कसुंबी रोड पर चालू किया गया। इससे अब जसवंतगढ़ गांव के पूरे क्षेत्र में कुल 4 फीडरों से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। इससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा व एक फीडर फॉल्ट आने पर भी बाकी सभी फीडरो के उपभोक्तो को निर्बाध रूप से सप्लाई मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत कैंप के दौरान गांव की बिजली सम्बंधी समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन प्राप्त हुआ था। इसके निदान के लिए अधिशाषी अभियंता एव सहायक अभियंता लाडनूं के निर्देशानुसार इस फीडर का कार्य पूर्ण कर फीडर को चालू किया गया है। फीडर स्थापन एवं चालू किए जाने के कार्य के दौरान जेईएन राजकुमार तुनगरिया, साहिल गौरी, मेवाराम डूकिया, हीरालाल, नरेंद्र राणा, अकरम आदि उपस्थित रहे।