अब डोर टू डोर वसूली अभियान चलाएगा जलदाय विभाग, भुगतान बकाया रहने पर होगी कनेक्शन काटने की कार्यवाही
अब डोर टू डोर वसूली अभियान चलाएगा जलदाय विभाग,
भुगतान बकाया रहने पर होगी कनेक्शन काटने की कार्यवाही
लाडनूं। जलदाय विभाग की ओर से पानी के बकाया बिलों की राशि जमा करवाने के लिए टीम का गठन किया जाकर घर-घर जाकर वसूली की जाएगी और अन्यथा पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। सहायक अभियंता गोविन्द बेरा के आदेशापुसार जलदाय विभाग द्वारा चलाया जाने वाले ‘विशेष अभियान’ में कनिष्ठ अभियंता निखिल खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित छह सदस्यीय टीम आबामी दिनोें में डोर टू डोर जाएगी और वसूली का अभियान क्रियान्वित करेगी। जेईएन खंडेलवाल ने बताया कि शहर के अधिकतर क्षेत्रों मे ंपानी के बिलों का वितरण किया जा चुका है और ठेकेदार द्वारा कुछ क्षेत्रों में वितरण कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। वसूली करने वाली टीम सात दिनों का समय देते हुए उसके बाद पानी का कनेक्शन काटने का कार्य सम्पन्न करवाएगी।