शहीद मुकेश कुमार के परिजनों को सौंपा लोकसभा अध्यक्ष का संवेदना पत्र
शहीद मुकेश कुमार के परिजनों को सौंपा लोकसभा अध्यक्ष का संवेदना पत्र
लाडनूं। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा तहसील के ग्राम रोडू निवासी शहीद मुकेश कुमार लखारा के परिजनों को भेजे गये शोक संदेश को पूर्व विधायक मनोहरसिंह के पुत्र कुं. करणी सिंह द्वारा परिजनों को सौंपते हुए शेाक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद मुकेश कुमार कश्मीर के कुपवाड़ा में भीषण सर्दी और बर्फबारी के बावजूद मुस्तैदी से तैनात थे। वहां अचानक हुए हिमस्खलन में बर्फ की चट्टान के धसक जाने से उनके नीचे दब कर सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें मुकेश कुमार भी शामिल था। उनके शव को यहां उनके पैतृक गांव रोडू ंमें लाया जाकर राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादुसिंह धूड़ीला, भाजपा केपूर्व अध्यक्ष नीतेश माथुर, मोहनसिंह जोधा, सुरेश सोनी, मुकेश शर्मा, कैलाशदान चारण, अमीन, जावेद खान आदि उपस्थित रहे।