संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बीमा क्लेम व मुआवजा मांगा
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में यहां किसानों की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रबी 2022-23 फसल-खराबे का मुआवजा व बीमा क्लेम से वंचित किसानों को क्लेम जारी किया जाने, खरीफ 2022-23 के फसल-खराबे का मुआवजा व बीमा क्लेम सम्पूर्ण तहसील के किसानों को दिया जाने, खरीफ- 2024 फसल की गिरदावरी तुरंत प्रभाव से करवाई जाने, कृषि व घरेलू विद्युत कटौती बंद की जाने, सीकर-भड़ला हाईटेंशन विद्युत लाईन के पोल जिन किसानों के खेतों में लगाए जाने हं,ै उन किसानों को 10 लाख रु. प्रति पोल के हिसाब से मुआवजा दिया जाने, निम्बी जोधां की मेघवालों की ढाणियों को पीने के नहरी पानी की पाईप लाईन से जोडने से वंचित रखा गया है, जिन्हें नहरी पानी से जोड़ा जाने तथा बाकलिया क्षेत्र के किसानों को कृषि विद्युत सप्लाई नियमित की जाने की मांगें रखी गई। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव भागीरथ यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक पन्नालाल भामू, किसान सभा सचिव दुर्गाराम खीचड़, मदनलाल बैरा, भ्ंावर सारण, रूपाराम गोरा, शिवभगवान, जगदीश पोटलिया, दुर्गाराम खीचड़, मोटराराम सारण, गोपाल भामू आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन देने से पहले किसानों ने किसान छात्रावास में एक बैठक रखी जिसमें इन सभी मांगों के लिए प्रस्ताव पारित किया गया और अखिल भारतीय किसान सभा तहसील लाडनूं कमेटी द्वारा 30 सितम्बर तक चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अध्ािक सदस्य बनाए जाने का आह्वान किया गया।