लाडनूं में छठी विशाल अमन कॉंफ्रेंस का आयोजन 25 फरवरी को,
पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। शहरी जमीअत अहले-हदीश के तत्वावधान में लाडनूं में छठी अमन कॉन्फ्रेंस का विशाल आयोजन रेलवे फाटक के पास स्थित स्थानीय डॉ. एस.आर गुहराय स्टेडियम में 25 फरवरी शनिवार को होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शहरी जमीअत अहले हदीष के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल स्टेडियम का निरीक्षण किया। यहां स्टेज व्यवस्था, पानी व ट्रैफिक सहित बाहर से आने वाले लोगों के लिये भोजन स्थल एंव अन्य व्यवस्थाओं को फाईनल करते हुए युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
गौरतलब रहे कि कॉंफ्रेंस में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे।
लाडनूं शहर अध्यक्ष हाकम अली खान ने बताया कि समाज मे फैल रही विभिन्न बुराईयों को खत्म करने व मुस्लिम समाज मे जागृति लाने के उद्देश्य से शहर में छठी अमन कॉंफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के मशहूर इस्लामिक उलेमा शामिल होंगे।
शेख मोहम्मद साबिर सल्फी ने बताया कि इस्लाहे समाज के इस कार्यक्रम में विशेष वक्ता फजीलतुश्शेख डॉ. सैय्यद मेराज रब्बानी, मदनी हफीजहुल्लाह होंगे। जो ‘एकेश्वरवाद का पैगाम, इंसानियत के नाम’ विषय पर आम जनता को संबोधित करेंगे। शेख मेअराज रब्बानी सऊदी अरब, यूरोप, बैंगलोर, कोलकाता दिल्ली, जयपुर
सहित देश विदेश के अनेक स्थानों पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने तकरीरी कार्यक्रम से आम जनता को लाभान्वित करने एवं इस्लाम धर्म का प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं। दूसरे मुख्य वक्ता कमालुद्दीन सनाबिली, स्पीकर वजीराबाद, दिल्ली से लाडनूं की सरजमीं पर आएंगे, जो आमजन से जुड़े वर्तमान के ज्वलंत मुद्दे सोशल मीडिया और नौजवानों की जिंदगी पर उसके नुक़सानात पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर लाडनूं जमीअत अहले-हदीश की युवा टीम द्वारा समय-समय पर बैठक लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इसके सफल आयोजन हेतु महिला एंव पुरुषों की अलग अलग टीमों का गठन कर अन्य तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष हाकम अली खान, शेख मोहम्मद साबिर सल्फी, मुहम्मद इसहाक सनाबिलि, पार्षद सत्तार खान, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भाणु खान टाक, हाफिज जावेद बल्खी, हाजी यासीन खान मोयल, अबूबकर बल्खी, मोहम्मद असलम, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद आरिफ, लियाकत खान, हाकम खान आदि मौजूद रहे।