कलम कला खुलासा-
क्राईम की दुनिया में नया दाऊद बन कर उभरे लॉरेंस बिश्नोई को निपटाने की फिराक में हैं पांच बड़े गैंगस्टर, बिश्नोई भी अनेक लोगों को टपकाना चाहता है,
लाॅरेंस के पास है 700 शूटरों की फौज, लेकिन दुश्मन भी हैं भारी, खुद जेल से बाहर ही नहीं आना चाहता है लाॅरेंस
मुम्बई (kalamkala.in)। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा जोरों पर है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट पर महाराष्ट्र की सियासत के अहम चेहरे पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी का वर्चस्व सिर्फ राजनीति ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी था। एनआईए का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई डॉन दाऊद की राह पर है। वह अब सिर्फ सलमान खान नहीं बॉलीवुड पर कब्जा चाहता है लाॅरेंस बिश्नोई। इंटरनेशनल डॉन या भारत का नया दाऊद इब्राहिम ‘लॉरेंस बिश्नोई’ और उसके जुर्म का साम्राज्य समुंदर की तरह बढ़ता ही जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई छात्र राजनीति से क्राइम की दुनिया में आया था। क्राइम की दुनिया में वो इतना आगे बढ़ गया कि अब उसकी तुलना दाऊद इब्राहिम से की जाने लगी है। लॉरेंस बिश्नोई अब क्राइम की दुनिया का वो नाम बन गया है, जो कुछ सालों से हाई प्रोफाइल मर्डर में शामिल रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि इन हत्याओं की साजिश जेल में रची जाती है। सुपारी के लिए शूटर्स को हायर किया जाता है और वारदात को अंजाम दिया जाता है। लॉरेंस बश्निोई का नाम आजकल देशभर में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की जुबान पर है. उसकी क्राइम कुंडली तो कुछ लोगों को जुबानी याद हो गई होगी।
क्यों कहा जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई को भारत का नया दाऊद इब्राहिम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास 1 हजार से ज्यादा शार्प शूटर्स हैं। इनके पास जो वल्र्ड क्लास हथियार हैं, उनकी खेप अमेरिका, पाकिस्तान और यूरोप से भारत पहुंचती है। 10 राज्य और 6 से ज्यादा देशों में फैला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साम्राज्य दाऊद इब्राहिम को जुर्म की दुनिया में टक्कर देता नजर आता है। इन 10 राज्यों में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, बंगाल, झारखंड और गुजरात शामिल है। इसी तरह से बिश्नोई गैंग कनाडा, अमेरिका, अजरबैजान, पाकिस्तान, नेपाल और फिलीपींस तक अपने पांव पसार चुका है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कई कुख्यात गैंगस्टर शामिल हैं। इनमें गोल्डी बराड़, खुद लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, काला जठेड़ी, अनमोल बिश्नोई, हाशिम बाबा, गोगी गैंग, सूबे गूजर गैंग और सचिन बिश्नोई शामिल हैं. अमेरिका में मौजूद वल्र्ड क्लास आम्र्स डीलर डरमन केहलोन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है। इसके अलावा भारत में मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार से भी उम्दा क्वालिटी के हथियार लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मिल रहे हैं।
लाॅरेंस का अनेक गैंगों से एक साथ चल रही है दुश्मनी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अनेक लोग हैं, जिन्हें निपटाया जाना आवश्यक है, लेकिन उसको भी निपटाने की फिराक में पांच बड़े गैंगस्टर हैं और कई छोटे-बड़े और भी गैंगेस्टर हैं जो हर हाल में लॉरेंस बिश्नोई को मारना चाहते हैं, लेकिन जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई जेल से बार निकलता ही नहीं है। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये बात तो तय है कि गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा जानी दुश्मन कोई है, तो वो हैं सलमान खान। अपराध जगत में कम से कम पांच ऐसे भी बड़े गिरोह हैं, जिनके निशाने पर खुद लॉरेंस बिश्नोई है और अगर वो कभी जेल से बाहर आता है तो गैंग उसपर हमला करने में वक्त नहीं लगाएंगे। तो आखिर कौन हैं वो अपराधी, जो लॉरेंस बिश्नोई को मारना चाहते हैं, आइए जानते हैं।
बंबिहा गैंग का सरगना खालिस्तानी बुड्ढा है जेल में
लॉरेंस बिश्नोई का अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो है सुखप्रीत सिंह बु्ड्डा। सुखप्रीत सिंह बुड्डा के गैंग का नाम है बंबीहा गैंग, जो लॉरेंस बिश्नोई का दु्श्मन है। आमने-सामने की मुठभेड़ों में कभी लॉरेंस बिश्नोई ने बंबीहा गैंग के लोगों को मारा है तो कभी बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई के लोगों को। जब लॉरेंस बिश्नोई के साथी अमित शरण की हत्या हुई तो उसके बाद सुखप्रीत सिंह बुड्ढा और लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। सुखप्रीत सिंह बुड्ढा अभी कपूरथला जेल में बंद है।
खालिस्तान समर्थक सुखप्रीत को साल 2019 में आर्मेनिया में गिरफ्तार किया गया था। इंटरपोल के जरिए उसे भारत लाया गया और तब से वो जेल में ही बंद है। वहीं, आर्मेनिया में ही बैठा लकी पटियाल भी बंबीहा गैंग से ही जुड़ा है और वो भी खुद को बंबीहा गैंग का मुखिया मानता है। भारत में उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। लिहाजा वो भी लॉरेंस का दुश्मन है। लॉरेंस ने उसको मारने के लिए सचिन थापन और रोहित गोदारा को आर्मेनिया भेजा था। ये वहीं दो शूटर थे, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी, लेकिन लॉरेंस के गुर्गे लकी पटियाल को मार नहीं पाए। मारने से पहले ही सचिन थापन अजरबैजान में सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया और फिर इंटरपोल की मदद से उसे भारत की जेल में लाकर बंद कर दिया गया।
कौशल चैधरी ने दी लाॅरेंस को खुली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई का एक और दुश्मन है कौशल चैधरी। कौशल चैधरी के बारे में कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिद्दूखेड़ा को मारने वालों को हथियार कौशल चैधरी ने ही मुहैया करवाए थे। इसी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई। और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इसी कौशल चैधरी ने लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी थी कि अब वो लॉरेंस बिश्नोई की भी हत्या करेगा.। इससे पहले भी कौशल चैधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी बिजनेसमैन के घर इंग्लैंड में फायरिंग करवाई थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी।
दिल्ली का दाउद नीरज बवाना और जग्गू भगवानपुरिया
लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनों की फेहरिस्त में चैथा बड़ा नाम नीरज बवाना का भी है। उसका असली नाम नीरज सहरावत है, लेकिन वो रहने वाला बवाना गांव का है तो खुद को नीरज बवाना ही कहता है। उसे दिल्ली का दाउद भी कहते हैं, लेकिन ये भी लॉरेंस बिश्नोई का जानी दुश्मन है, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। बाकी लॉरेंस बिश्नोई का एक और दुश्मन है जग्गू भगवानपुरिया, जो कभी लॉरेंस का दोस्त हुआ करता था। वो जेल में है, लेकिन जब लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई और इस केस की जांच में जुटी पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ की तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, जिससे लॉरेंस भड़क गया और तभी से दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।
लारेंस बिश्नोई सुरक्षित है जेल में
बाकी तो और भी कई छोटे-बड़े गैंगेस्टर हैं जो हर हाल में लॉरेंस बिश्नोई को मारना चाहते हैं, लेकिन जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई जेल से बार निकलता ही नहीं है। लिहाजा उसके ऊपर किसी तरह का कोई हमला भी नहीं हो पाता। लॉरेंस भी ये बात जानता है कि उसके पास भले ही 700 शूटरों की फौज है, लेकिन उसके दुश्मनों की संख्या उसकी फौज से कहीं अधिक है। लिहाजा बिना किसी केस में सजा हुए वो जेल में बंद है और कभी जमानत के लिए वो कोर्ट में अपील भी नहीं करता है। वह जेल से ही अपनी गैंग को चला रहा है। बिश्नोई के भाई अनमोल, गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा उसका साथ दे रहे हैं।
लाॅरेंस की हिटलिस्ट के टाॅप 5 टारगेट
इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कई मामलों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कस रही है। कुछ दिनों पहले एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने टॉप 5 टारगेट के बारे में खुलासा किया था।
एक्टर सलमान खान
लाॅरेंस के टारगेट में सबसे पहले नंबर पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम शामिल है। पुलिस के अनुसार, बिश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सबके सामने आई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था, ‘‘हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं।’’ तब से अभिनेता को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और यह मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कुबूल किया था कि वो सलमान खान को मारना चाहता है। उसने दावा किया है कि उसके दो बार सलमान को मारने के लिए रेकी करवाई और इसके बाद फायरिंग कराई। सलमान खान को धमकी भरा लेटर भी भेजा गया था।
सगुनप्रीत सिंह
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला का मैनेजर सगुनप्रीत भी है। पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा की मोहाली में हत्या कर दी गई है। सगुन ने विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटरों को पनाह दी थी। लॉरेंस गैंग कॉलेज से समय से ही विक्की मिद्दुखेड़ा को अपना भाई की तरह मानता था। जिसकी 2021 में हत्या कर दी गई।
गैंगस्टर मनदीप धालीवाल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर गैंगस्टर मनदीप धालीवाल है। असल में धालीवाल बंबीहा गैंग के लीडर लक्की पटियाल का करीबी है। एनआईए के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह मनदीप धालीवाल को मारना चाहता है, क्योंकि उसने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शरण दी थी। उसने अपने गैंग का नाम ‘ठग लाईफ’ रखा है। मनदीप ही लक्की पटियाल के गोरखधंधे के लेखा-जोखा रखता है।
गैंगस्टर कौशल चैधरी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर गैंगस्टर कौशल चैधरी भी है। फिलहाल वह गुरुग्राम जेल में बंद है। गैंगस्टर कौशल चैधरी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी है। एनआईए के अनुसार, लॉरेंस के कबूलनामे में कहा कि कौशल चैधरी ने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को हथियार मुहैया करवाए थे।
बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर है। अमित डागर का गैंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग है। लॉरेंस ने एनआईए को बताया कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की प्लानिंग इसने ही बनाई थी। लक्की पटियाल मेरा दुश्मन। उसके ही कहने पर मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या की गई।