पुलिस ने पांच कार्टनों में 240 देसी ढोला-मारु शराब सहित एक को गिरफ्तार किया,
निम्बीरोड पर झाड़ियों में छुप कर अवैध शराब परिवहन की फिराक में था मुलजिम
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निम्बी जोधां रोड पर 5 कार्टन अवैध देशी ढोला-मारू सादा शराब के कुल 240 पव्वों सहित मुलजिम रामनारायण जाट (34) पुत्र मोहनराम निवासी भरनावां को धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को रात्रि में हेड कांस्टेबल टोडाराम और जाप्ते में कांस्टेबल सुखाराम, लक्ष्मीनाराण व चालक कृष्ण कुमार सरकारी वाहन लेकर लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के सम्बन्ध में निकले। उनके करंट बालाजी के पास पहुंचने पर खास इत्तिला मिली कि अभी-अभी रामनारायण नाम का व्यक्ति लाडनूं में बायपास निम्बीजोधा रोड के साईड में आवड़ियों के बीच भारी मात्रा मे अवैध शराब लिये खड़ा है और शराब को कहीं ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर वे बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां मुख्य सड़क के पास की झाड़ियों में टार्च व गाड़ी की रोशनी डालने पर वह व्यक्ति नजर आ गया। वह पुलिस की गाड़ी को देखकर झाड़ियों की तरफ भागा, पर पुलिस नै उसे घेर लिया। दबोचे गए मुलजिम रामनारायण के खड़े होने के स्थान पर टार्च से रोशनी डालने पर वहां जमीन पर रखे हुए 5 कार्टन पड़े थे। कार्टन के बारे में पूछने पर उसने कार्टन में देशी सादा मदिरा होना स्वीकार किया। उसके पास मदिरा के लिए कोई लाईसेंस या परमिट नहीं पाया गया।कार्टनों की जांच करने पर उनमें 48-48 पव्वे भरे थे। कुल 240 पव्वे देशी शराब के मिले। सभी पव्वों पर नीला ढक्कन लगा था और ढोला मारू देशी शराब लिखा हुआ था।