मशीन की आवाज कम करने को लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट,
पुलिस ने दयानंद कोलोनी से एक अध्यापक सहित चार को पकड़ा
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। यहां गौरव पथ पर तेज आवाज में मशीन के चलने पर उसकी आवाज को धीमा करने का कहने और नहीं मानने पर पड़ौसियों के बीच आपस में कहासुनी और मारपीट हो गई। दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परस्पर झगड़े को बढ़ता हुआ देख मौके से एक अध्यापक सहित 4 जनों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महिराम विश्नोई ने बताया कि दयानन्द कॉलोनी में आपस में झगड़ा करते हुए अध्यापक तारेश शर्मा पुत्र सांवरमल शर्मा, धीरज पुत्र सांवरमल शर्मा,
दीपचंद पुत्र प्रेमचंद जांगिड़ व कमल पुत्र श्रवण जांगिड़ निवासी दयानन्द कॉलोनी लाडनूं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।