लाडनूं में आयोजित आनंदपाल सिंह स्मृति विशाल रक्तदान शिविर में 1821 यूनिट रक्त संग्रहित,
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर विशिष्टजनों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। आनंदपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर यहां जैन भवन में श्रु आनंद परिवार सेवा समिति और गौ पुत्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजकों के अनुसार 1821 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान में क्षेत्र के करीब 100 गांवों से युवाओं ने रक्तदान के लिए हिस्सा लिया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में अपनी भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में सुबह 7 बजे से लेकर दिन भर भारी भीड़ रही। समिति के कार्यकर्ताओं ने समस्त व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा। पुलिस ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। आनंद परिवार सेवा समिति के मंत्री नंदकिशोर स्वामी व कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया एवं आनंदपाल सिंह की पुत्री योगिता सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों, ब्लड बैंक के कार्मिकों, समाजसेवियों और रक्तदाता युवाओं के प्रति आभार प्रकट किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने आए विविध प्रमुख लोग
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाजपा नेता करणी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़, जन संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश यायावर, मूल ओबीसी नेता दौलतराम पैंसिया, हनुमानगढ से अमित पूनिया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा, भाजपा के जिला मंत्री जगदीश प्रसाद पारीक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, भारत अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश महामंत्री कालूराम गैनाणा, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग पदाधिकारी नरेंद्र भोजक, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह डाबड़ी, शहर काजी सैयद मोहमद मदनी, रावणा राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष पूर्ण सिंह झेकरिया, स्वामी समाज के युवा नेता गोविन्द गोयल, न्यायी महासभा के शंकर आकाश, एमआईएमआईएम के नेता हाजी आसिफ खान, सरपंच मूलसिंह छपारा, मिंडासरी सरपंच सुधीर चोटिया, बिठुडा सरपंच राजेन्द्र मंत्री, लैड़ी सरपंच मोतीराम थालोड, पार्षद इदरीश खान, पार्षद मोहन सिंह चौहान, पार्षद संदीप प्रजापत आदि ने उपस्थित होकर स्व. आनंद पाल सिंह सांवराद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।