राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर देगें सरकारी योजनाओं की जानकारी,
प्रशिक्षण शिविर में बताई विभिन्न योजनाएं और कार्य समझाया
लाडनूं। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अन्तर्गत युवा एवं रोजगार के तहत राजीव गांधी युवा मित्रो द्वारा वॉलन्टियर का चयन किया जाकर इन चयनित वॉलन्टियर का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सांख्यिकी अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया कि सभी वॉलन्टियर राजीव गांधी युवा मित्रो के निर्देशन में उनके सहयोगी के रूप में कार्य करेगें। राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर राज्य सरकार और आमजन के बीच की सबसे निकटतम कड़ी है, जो सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के साथ-साथ लाभ प्राप्त करवाने में सहयोग भी करंेगे। उन्होने बताया कि वॉलन्टियर को प्रतिदिन 15 परिवारों से सम्पर्क करना तथा पाक्षिक रूप से 5 जन संवाद, माह में 4 संस्थागत संवाद एवं 1 जन विशेष संवाद करेगें। उन्होने वॉलन्टिर के कार्य एवं उत्तदायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी स्वामी ने बताया कि इन वॉलन्टियर द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की जायेगी तथा जो परिवार किसी भी जनकल्याकारी योजना के लिए पात्र है उनका सम्बन्धित योजना में चयन करवाकर लाभान्वित किया जायेगा। प्रशिक्षण में रतनकंवर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, अब्दुल हमीद ने शिक्षा विभाग, योगेश कुमार वर्मा प्रोग्रामर एवं नलिन आधार नोडल ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, रमेश बेनीवाल सहायक कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग, मनोज कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रूपाराम टाक ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं में लाभ प्राप्ति के लिए आमजन को जागरूक करें। प्रशिक्षण में सांख्यिकी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक राजूराम बिरड़ा के साथ-साथ राजीव गांधी युवा मित्र प्रकाश स्वामी, मुकेश राहड़, रवि खिलेरी, सोनू स्वामी, प्रेमराज साड़ेला एवं संजू कुमारी उपस्थित रहें।
