नोखा चांदावता में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सैंकेंड राउंड के मैच,
रामकिशोर प्रजापत, हरेन्द्रसिंह भाटी व शाहबाज खान बने मैन आफ दी मैच
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता में चल रहे दाता गुलाबदास महाराज रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सैकंड राउंड के मैच में सोमवार रात्रि पहला मैच लाई और गागुडा इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें गागुड़ा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाई टीम 8 विकेट से विजय रही और इस मैच में मैन ऑफ द मैच रामकिशोर प्रजापत रहे।
आर्मी क्लब नोखा चांदावता टीम ने जीत दर्ज की
दूसरा मैच आर्मी क्रिकेट क्लब नोखा चांदावता और कड़वासरों की ढाणी के बीच में खेला गया, जिसमंे नोखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। गजेंद्र सेन, सुरेश ग्वाला ने बताया हरेन्द्र सिंह और अमित भाटी के शानदार अर्धशतक से इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर अब आर्मी क्रिकेट क्लब नोखा चांदावता के नाम 166 रन बनाकर हो गया। लक्ष्य का पीछा कर रही कड़वासरों की ढाणी टीम मात्र 77 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच नोखा ने 89 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच हरेन्द्र सिंह भाटी रहे।
रियां बड़ी ने रूण क्लब को हराया
तीसरा मैच खान क्लब रियांबड़ी और रूण सीनियर के बीच में खेला गया, जिसमें रियांबड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूण की टीम 106 रन ही बना सकी। इस तरह रियांबड़ी टीम ने ये मुकाबला 19 रन से अपने नाम किया, इस मैच में मैन ऑफ द मैच शाहबाज खान रहे। आयोजन समिति सदस्य सुगन सिंह, मनीष वैष्णव, हरेन्द्र सिंह, नरेंद्र कमेडिया, दिनेश बैंदा, कॉमेंटेटर ओम सैन, कुलदीप ग्वाला के अलावा आसपास के गांवों के काफी क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।