कल्याण सिंह कालवी की 88वीं जयंती पर डेगाना में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम,
सर्व समाज के लोगों ने किया पोस्टर का विमोचन
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम खारिया कलां में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्याणसिंह कालवी की 88वीं जयंती का राज्य स्तरीय आयोजन 4 दिसंबर को सर्वसमाज की ओर से डेगाना के रावण मैदान में मनायी जायेगी। गिरवर सिंह सिरसू ने बताया कि 4 दिसंबर को डेगाना में आयोजित जयंती सभा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को खारिया कलां, खुड़ी कलां, पण्डवाला, नेणास, खारियावास, खिंयास, करासोडा, पुनास, बुटाटी, सांवलिया वास, राजोद, जोरावरपुरा, दंतानी, भुणास, जैसास आदि विभिन्न गांवों में सर्वसमाज के लोगों से जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पोस्टर विमोचन किया गया। 4 दिसंबर को डेगाना में आयोजित जयंती समारोह में भूतल परिवहन व भूजल राज्यमंत्री वीके सिंह, राजसमंद सांसद दिया कुमारी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, राजस्थान सरकार में खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ आदि विभिन्न समाजों के नेता व जनसेवक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेगें। खारिया कलां में पूर्व केन्द्रीय मंत्री की जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे गिरवर सिंह सिरसु, कर्ण सिंह मिरगानैणी, महेंद्र सिंह खियास, अभयसिंह चांदनी, अजित सिंह चांदारुण का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पुनास पूर्व सरपंच दरियाव सिंह,मोहनसिंह, सुमेर सिंह मनोहर सिंह, बजरंग सिंह, बलवीर सिंह, अमराराम चोयल, चेनाराम, बलदेव राम मेघवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
