लाडनूं के सरकारी अस्पताल में सफलता पूर्वक किया कंधे का जटिल ऑपरेशन,
ढाई साल बाद यहां खुल पाया है ऑपरेशन थिएटर का ताला, मरीजों को आश बंधी
लाडनूं। स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में करीब ढाई साल से बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर के दिन फिर चुके हैं। अस्पताल में लम्बे समय से चिकित्सकों की कमी के चलते यहां आॅपरेशन किए जाने बंद हो चुके थे, जिससे करीब ढाई साल तक लगातार थियेटर पर ताले लगे हुए थे। अब कहीं चिकित्सकों के लगाए जाने से यहां आॅपरेशन थियेटर के ताले खुल पाए हैं और इसके साथ ही मरीजों की मुस्कान भी फिर से लौट आई है। यहां अस्थिरोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक डा. विवेक बगड़िया ने एक मरीज के कंधे के जोड़ मे लगाई गई पीड़ादायक प्लेट को हटा कर उसे राहत प्रदान की है। अब यहां मरीजों को शल्य क्रिया के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। जटिल ऑपरेशन जैसी सुविधाएं यहां पर मिलने से सभी ने राहत महसूस की है। यहां थिएटर में ऑपरेशन के लिए प्रयोग में आने वाले सभी संसाधन व उपकरण मौजूद हैं, जिससे यहां जटिलतम ऑपरेशन किए जाने भी संभव है। डा. बगड़िया ने दो माह पूर्व ही यहां पर ज्वाइन किया था, जिसका मरीजों को लाभ मिलने लगा है।
एक मरीज के कंधे के जोड़ का सफल ऑपरेशन करने वाले शल्य चिकित्सक डॉ. विवेक बगड़िया के अनुसार शहरिया बास निवासी जमीला पत्नी हबीब खान को 2 साल पहले कंधे के जोड़ में फ्रेक्चर होने पर उसका ऑपरेशन करवा कर प्लेट लगवाई गई थी, लेकिन 2 वर्ष बाद उसे कंधे में फिर से दर्द होने लगा। यहां सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर खोला जाकर उसमें इस महिला मरीज का आॅपरेशन किया जाकर उसके कंधे में लगी प्लेट व 9 स्क्रू निकाले जाकर उसे राहत प्रदान की गई। इस जटिल ऑपरेशन में डा. विवेक बगड़िया के साथ डॉ. भरत कसेरा, मोहन सिंह, पवन आदि भी इसकी सफलता के हिस्सेदार हैं। इस महिला मरीज जमीला पत्नी हबीब खान ने बताया कि अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और कंधे में दर्द भी नहीं रहा।
