जोब फेयर में विभिन्न कम्पनियां तत्काल देगी जोब फेयर,
जोधपुर में आयोज्य दो दिवसीय आईटी जॉब फेयर के लिए आईटी कार्मिकों ने किया आंमत्रित
लाडनूं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जोधपुर में आयोज्य दो दिवसीय जोब फेयर के सम्बंध में स्थानीय आईटी सेंटर के अधिकारियों-कार्मिकों ने आमंत्रण देते हुए बताया कि राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तत्वावधान में आगामी 11 और 12 नवम्बर को आईटी जॉब फेयर का आयोजन जोधपुर में किया जाएगा। इस जॉब फेयर में 200 से अधिक कम्पनियां भाग लेंगी, जो फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को ‘ऑन द स्पोट’ जॉब ऑफर करेंगी। इस जॉब फेयर में आईटी, बीपीओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरींग, इल्केट्रीकल, बैंकिग एवं फाईनेंस, कसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल, टेलीकॉम आदि से सम्बंधित कम्पनियां भाग लेगी।
प्रोग्रामर योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, पोस्ट ग्रेजुएट कर रखे हैं और फ्रेशर और अनुभवी लोग हैं, वे जॉब फेयर में आ सकते हैं और आईटी एवं अन्य सेक्टर्स की अग्रणी कम्पनियों में रोजगार के बेहतरीन अवसर पा सकते हैं। आईटी विभाग से प्रेम सारण, नलिन वर्मा और मनोहरलाल रूलाणियां ने इस जॉब फेयर के लिए जैन विश्वभारती युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड, मोहरीदेवी तापडिया बालिका महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. पायल वर्मा, माधव कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. राजकुमारी परिहार, श्री सुरजमल तापडिया आईटीआई से सुरेश कुमार को जॉब फेयर हेतु आमंत्रित कर अपने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जॉब फेयर के स्थान, आवश्यक दस्तावेज और अन्य सामान्य जानकारी की सूचना उपलब्ध करवाई गई।
