लाडनूं के टैगोरियन्स ने एनसीसी के एटीसी शिविर में जीते गोल्ड मेडल
लाडनूं। एनसीसी की 3 राज बटालियन सीकर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीजीपी स्कूल लक्ष्मणगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमे कुल 475 कैडेटस ने भाग लिया। कैंप मे कैडेटस ने एकता और अनुशासन की बुनियाद पर ड्रिल, मेप रिडीग, हथियार खोलना जोडना, टीम वर्क आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैंप के दौरान खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई, जिनमे टैगोर स्कूल निंबी जोधा के जूनियर डिवीजन कैडेटस आर्यवर्द्धन सिंह राठौड़, कानाराम रेवाड, रोहित गोदारा एवं जूनियर विंग कैडेट्स कोमल कवर, खुशी जानू, गुन्जन राठोड ने टग ऑफ वार और कबड्डी मे गोल्ड मेडल जीता और खो-खो में सिल्वर मेडल जीता। विजेताओ को कैंप कमांडेंट ले. कर्नल एसडी मिठारवाल ने पदक पहनाकर बधाई दी। इस दौरान एसएम जहागीर खान, बीएचएम प्रहलाद राम सहित बटालियन के पीएल स्टॉफ, एनसीसी अधिकारी, गर्ल्स केयरटेकर उपस्थित रहे स अच्छा प्रदर्शन कर कैंप से लौटे कैडेटस का एनसीसी अधिकारी रविन्द्र सिंह जोधा, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधु, सुर्यप्रकाश सिखवाल, नीतु शर्मा ने खुशी जताकर स्वागत किया व निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने सभी कैडेटस को शुभकामनाएं दी।