लाडनूं क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर फायरिंग कर कार लूटने की पहली सनसनीखेज वारदात,
बदमाशों ने पिस्तौल दिखाई, हवाई फायर किया और कार ले उड़े, 18 लाख की कार सहित 21 लाख की लूट, पुलिस थाने से महज दो किमी की दूरी
लाडनूं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 58 पर आसोटा पुलिया के पास गतरात्रि एक कार लूट लेने की वारदात हुई। इसमें तीन बदमाशों ने कार के आगे अपनी गाड़ी लगा कर पिस्तौल दिखा कर और फायरिंग करके कार और उसमे ंरखा सारा सामान लूट कर ले गए। मंगलवार की रात्रि करीब पौने आठ बजे श्री गंगानगर से पुष्कर जा रही एक हुंडई की क्रेटा कार को आसोटा पुलिया के पास तीन बदमाशों ने अपनी गाड़ी को उसके आगे लगाकर रूकवाया और गाड़ी रोकने के बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए उसे गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। बाद में एक हवाई फायर करके उस गाड़ी से युवक को उतार कर उनकी कार छीनकर भाग गए। इसके बाद पीड़ित यष्ुवक ने अपने दूसरे साथ को फोन करकेे बुलाया और स्थानीय पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। लाडनूं क्षेत्र में इस हाईवे पर यह पहली लूट की वारदात है।
बदमाशों ने पिस्तौल दिखाई, किया हवाई फायर
लूट का शिकार बना युवक प्रदीप अपना यू-ट्यूब और फेसबुक चैनल चलाते हैं, जिसमें घोड़ों सम्बंध में अधिकृत जानकारी दी जाती है। उनके चैनल का नाम ‘इंडियन डिस्कवरी 92’ है। वे श्री गंगानगर में घोड़ों की लगी हुई मंडी से लौट रहे थे और अजमेर के रहने वाले श्रवण कुमार के साथ पुष्कर जा रहे थे। श्रवण कुमार अपनी गाड़ी में उससे करीब 200 से 500 मीटर आगे चल रहा था। इस वारदात के दौरान वह अधिक आगे निकल गया था। आगे जाकर उसने अपनी गाड़ी रोक दी, क्योंकि उसे पीछे से आती हुई गाड़ी दिखाई नहीं दी। इतने में ही उसके पार प्रदीप का फोन आया और उसे लूट की वारदात की जानकारी दी। वह तत्काल वापस लौटा और उसे लेकर दो किमी दूरी पर स्थित लाडनूं पुलिस थाने लेकर आ गया। प्रदीप के अनुसार उन बदमाशों के पास हुंडई की छोटी गाड़ी थी। वे तीन जने थे। उनमें से एक तो अपनी गाड़ी के अंद बैठा रहा और दो जने नीचे उतरे, जो करीब 25 और 35 साल के लगभग रहे होंगे। उनमे ंसे एक बदमाश में हाथ में सिल्वर कलर की पिस्तौल थी। उन बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर कार का शीशा उतारने को कहा और शीशा नीचे करते ही हाथ अंदर डाल कर डोर खोल लिया। उसे (प्रदीप को) कार से नीचे उतार दिया। फिर हवाई फायर करके उससे कार की चाबी लेकर कार लूट की घटना को अंजाम किया। इन तीनों बदमाशों में से दो के चेहरे उसने देख लिए थे। उनकी कार के नम्बर 9809 से मिलते हुए थे। नम्बर कहां के थे यह पता नहीं लग पाया।
कार, लैपटोप, कैमरा, नकद राशि आदि कुल 21 लाख की हुई लूट
इस लूट के मामले में लूटी गई हुंडई की 1015 माॅडल की क्रेटा कार 18 लाख कीमत की थी। उस कार में एक लैपटोप लैनोवा कम्पनी का 70 हजार का, एक कैमरा निकोन का 70 हजार रूपए, नकद राशि 50 हजार रूपए, एक मोबाईल जो बंद किया हुआ और बिना सिम का था, 5 चार्जर, एक कपड़ों का बैग आदि रखे थे। कुल करीब 21 लाख की लूट उनके साथ हुई है। तीन मोबाईल उसके पास और थे, जिन्हें छीनने की कोशिश उन बदमाशों ने की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ कर वे तेजी से वहां से दोनों कारें लेकर भाग गए। प्रदीप ने अपनी कार की टंकी को आधा घंटा पहले ही फुल करवाया था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लाडनूं थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने इस मामले में घटनास्थल का जायजा लिया और आस पास के पेट्रोल पम्पों, टोल नाकों व अन्य जगहों पर लगे हुए सीसी टीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग भी खंगाली हैं, ताकि बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिल सके। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार पुलिस की एक टीम का गठन भी किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सालासर रोड की तरफ के एक पेट्रोल पम्प के सीसी टीवी से फुटेज लिया है, जिसमें बदमाशों की व लूटी गई दोनों गाड़ियां आगे पीछे तेज गति से भागते हुए देखी गई, लेकिन उनके नम्बर ध्यान से देखने में नहीं आ रहे थे।
पुलिस में दर्ज हुई यह रिपोर्ट
पीड़ित युवक प्रदीप सिंह राजपूत (29) पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी यूपी के हाथरस सिटी ने यहां पुलिस थाने पहुंच कर अपनी आपबीती बता कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार वह गंगानगर से अजमेर जा रहा था, उसके पास गाड़ी डीएल 01 सीटी 9870 की, जिसे वह खुद चला रहा था। उसका एक जानकार साथी श्रवणकुमार उससे आगे अपनी गाड़ी लेकर चल रहा था। दोनों गंगानगर से रवाना होकर लाडनूं से पहले आसोटा पुलिया के पास आये। उसी समय लगभग रात्रि 7.45 बजे करीब वहां पहले से मौजूद एक सफेद रंग की कार में 3 युवक बैठे थे। उन्होंने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और मुझे धमकाया तथा गाडी की चाबी मांगी। वे उसकी गाडी लेकर वहां से भाग गए। उसकी गाड़ी में कैमरा निकोन का, एक लैपटॉप लैनोवो का, लगभग 50 हजार रुपए नगद एक बैग मे थे। यह वारदात उसके साथ चल रहे श्रवण कुमार के आगे निकल जाने के बाद हुई। उसे पीछे अकेले को देख कर यह वारदात घटित की गई। यह मामला एफआईआर सं. 0332/2022 में धारा 384 आईपीसी के तहत दर्ज किया जाकर जांच हैड कांस्टेबल बाबूलाल के सुपुर्द की गई।
शीघ्र ही होगा इस वारदात का खुलासा
हमने रात को ही मामला दर्ज कर लिया है। जांच तेजी से की जा रही है और शीघ्र ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। हम अभी व्यस्त हैं, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगे।
-सुरेन्द्र सिंह राव, थानाधिकारी, पुलिस थाना, लाडनूं।
पुलिस द्वारा की जा रही जांच से संतोष है
पुलिस द्वारा की जा रही जांच से उन्हें संतोष है और विश्वास है कि शीघ्र ही तीनों बदमाश और उनकी लूटी गई कार व पूरा सामान पुलिस बरामद कर लेगी। रात को हुई वारदात में लुटेरों ने पिस्तौल ताना था और हवाई फायरिंग भी किया था। हालांकि पुलिस ने जब पूछा तो वे उन्हें फायरिंग में गिरा कोई गोली का खोल नहीं दिखा पाए थे और इससे पुलिस ने रिपोर्ट में फायरिंग की बात नहीं लिखवाई।
– प्रदीप सिंह राजपूत, हाथरस (पीड़ित)
