लाडनूं के सरकारी अस्पताल में दवा लेने गई युवती हुई गायब,
युवती की माता ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि कोई लियाकत उसे लेकर भाग गया, युवती की तलाश जारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkaka.in)। यहां राजकीय चिकित्सालय में डाक्टर को दिखाने व दवा लेने गई दो बहिनों में से एक बहिन गायब हो गई। इस बारे उनकी माता ने स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट देने वाली नई मस्जिद चाददड़ा शहरिया बास निवासी महिला ने बताया है कि 10 फरवरी को दोपहर बाद समय करीब 1 बजे उसकी दो पुत्रियां सरकारी अस्पताल गई, जहां भीड़ होने से एक पुत्री अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिये लाईन में लगी हुई थी तथा दूसरी मेडिकल विंडो से दवाई लाने का कहकर गई, जो काफी देर तक वापिस नहीं आई, तब एक पुत्री तो घर आ गयी, लेकिन दूसरी पुत्री वापस घर नहीं पहुंची। घर पर आई पुत्री ने सारी बात बताई, तब अपने स्तर पर उन्होंने इधर-उधर काफी पूछताछ-तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कुछ समय बाद मोबाईल नं. 9351035897 से उनके घर के मोबाईल पर उसकी गुम हुई पुत्री ने फोन करके कहा कि वह लियाकत के साथ जा रही है, उसे खोजने की कोशिश मत करना, वे काफी दूर आ चुके हैं। इस पर उसने थाने जाने के लिये अपना बटुआ सम्भाला, तो उसका बटुआ घर पर नहीं मिला, जिसमें उसके किश्त के करीब 25 हजार रूपये थे, वे नहीं मिले। रिपोर्ट देते समय उसने थानाधिकारी को बताया कि गुम हुई उसकी पुत्री की उम्र करीब 22 वर्ष है। गुमशुदा खातून बानो ने मेहन्दी रंग 1 का बुर्का पहना हुआ है व हाथों में एक-एक चूड़ी पहनी हुई है। उसका रंग गेहुआ है। मामला इंसान गुमशुदगी पंजीबद्ध करके एचसी गजेन्द्रसिंह को तलाशी का जिम्मा सौंपा गया।