सोशल मीडिया और ‘कलम कला’ की अपील का कामयाब असर-
दो बच्चों की गंभीर व जटिल बीमारी में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए जुटाए 75 लाख रुपए, एक बच्चे का चैन्नई में सफल लीवर प्रत्यारोपण हुआ, दूसरे का इलाज जारी
अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय तेलीरोड निवासी दो मासूम भाइयों की अति गंभीर एवं पेचीदा बीमारी के संकट की घड़ी में सोशल मीडिया और ‘कलम कला’ के माध्यम से की गई जन-जागृति एवं सहयोग की अपील रंग लाई और जारी किए गए बैंक एकाउंट एवं यूपीआई नम्बरों से लोगों का सहयोग निरन्तर मिलना शुरू हो गया। सर्व समाज द्वारा किए गए इस सहयोग से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है। पिछले दस दिनों से चलाई जा रही इस मदद की मुहिम को लेकर लोगों ने मज़हब और जाति से ऊपर उठकर इंसानियत के नाम पर खुलकर सहयोग किया। इससे उन दोनों बच्चों के इलाज लीवर ट्रांसप्लांटेशन के लिए 75 लाख रुपए की बड़ी सहायता राशि जुटाई जा सकी। इसी सहयोग के चलते मोहम्मद रियाज के मासूम पुत्र अब्दुल मुतलिब (आयु 8 माह) का चेन्नई के रेला मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन संपन्न हो गया। अब बड़े पुत्र रेहान का इलाज भी जारी है। जल्द ही उसका भी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया जाएगा।
मदद की मुहिम से जुड़ता गया सर्व समाज
आर्थिक रूप से सामान्य स्थिति वाले सिलावट समाज के मो. रियाज़ सांवरिया के परिवार पर आई इस संकट की घड़ी में मदद के लिए सोशल मीडिया और ‘कलम कला’ पर लगाई गई मदद की गुहार में जाति से परे सर्व समाज का हर वर्ग जुड़ता गया, जिसके चलते मात्र दस दिनों में 75 लाख रुपए का बड़ा लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। परिजन अब्दुल सलाम सांवरिया ने बताया कि सर्वसमाज के सहयोग से मासूम बच्चों को नया जीवन मिलने की उम्मीद जगी है। परिवार ने इस मुहिम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों से मिले असीम प्यार से अब हम दूसरे बच्चे का इलाज भी आसानी से करवाने में सफल होंगे। संकट की घड़ी में आमजन के जुड़ाव ने लाडनूं की संवेदनशीलता और सामाजिक मिसाल को एक नई दिशा प्रदान की है।







