डम्पिंग यार्ड की दीवार पूरी बनेगी और कचरा उठाने के बाद वहां सफाई कर बाहर साफ मिट्टी डाली जाएगी,
पालिकाध्यक्ष रावत खां और पार्षद सुमित्रा आर्य ने लिया डम्पिंग यार्ड का जायजा
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर भर का कचरा डालने के लिए निर्धारित डम्पिंग यार्ड के बाहर लगे कचरे के विशाल ढेरों को पिछले करीब 4 दिनों से खान की गहराई में डाले जाने का काम किया जा रहा है और अधिकांशतः कचरा हटाया जा चुका है। मंगलवार को नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, पार्षद सुमित्रा आर्य व पत्रकार जगदीश यायावर ने मौके पर जाकर चल रहे काम का जायजा लिया। उन्होंने वहां जेसीबी मशीनों, लोडर, डम्पर, ट्रेक्टरों आदि द्वारा करवाए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर ठेकेदार रोशन खां दायमखानी से पूरी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष रावत खां ने सारा कचरा खान के अंदर डाले जाने और प्रतिदिन आने वाले ऑटो टीपरों का कचरा डम्पिंग यार्ड की खान के अंदर डलवाए जाने को सख्ती से लेने की हिदायत दी और वहां तैनात कार्मिक को बदलने का भरोसा दिलाया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने वहां कचरा हटाने के बाद खाली हुई जगह पर साफ मिट्टी डलवा कर पूरे क्षेत्र को पूर्ण स्वच्छ बनाने की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने वहां डम्पिंग यार्ड की अधूरी दीवार को पूरा बनाने के लिए कहा। इस पर पालिकाध्यक्ष रावत खां ने डम्पिंग यार्ड के बाहर बनी दीवार को आगे तक बढ़ाने और वहां से सारा कचरा हटाए जाने के बाद वहां मिट्टी डलवा कर पूरी सफाई किए जाने के निर्देश दिए।
2200 ट्रोली कचरा खान के अंदर डाला और लाखों टन कचरा जेसीबी से खान में धकेला
ठेकेदार रोशन खां दायमखानी ने पालिकाध्यक्ष रावत खां और पार्षद सुमित्रा आर्य को अवगत करवाया कि डम्पिंग यार्ड सफाई कार्य तेज गति से चल रहा है। इस कार्य जिसमें 4 जेसीबी मशीनें, 1 लोडर, 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 2 डम्पर (10 चक्का), 1 एलएनटी बड़ी वाली जेसीबी लगाकर लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां करीब 25 फुट ऊंचाई तक के कचरे के विशाल ढेर लगे हुए थे, जिनमें से करीब 15 फुट तक कचरा हटा दिया गया है और 10 फुट कचरा और शेष है। उन्होंने बताया कि अब तक यहां डम्पिंग यार्ड के बाहर व आसपास से 2200 ट्रोलियां कचरा उठाकर खान के अंदर डाल दिया गया है। साथ ही यहां लाखों-लाख टन कचरा अब तक जेसीबी के माध्यम से खान के अंदर धकेला जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब यहां शहर का कचरा लेकर आने वाले ऑटो टीपर से कचरा सीधा खान के अंदर ही डाला जा रहा है। गौरतलब है कि डम्पिंग यार्ड के बाहर कचरे के ढेर लगाने से परेशान आसपास के रहवासी लोगों ने विरोध स्वरूप आटो टीपर को वहां कचरा डाला जाने से रोक दिया था। इसके बाद वहां से कचरा हटाया जाना शुरू किया गया था।