Download App from

Follow us on

सुनारी गांव में तेज हुई चोरों की कारस्तानियां, एक ही रात में तोड़े चार दुकानों के ताले, पहले हो चुकी है बकरियों की चोरी और सोलर लाईट की चोरी, सीआई ने देखा मौका, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

सुनारी गांव में तेज हुई चोरों की कारस्तानियां, एक ही रात में तोड़े चार दुकानों के ताले,

पहले हो चुकी है बकरियों की चोरी और सोलर लाईट की चोरी, सीआई ने देखा मौका, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

 लाडनूं। तहसील के ग्राम सुनारी के ग्रामवासी लगातार हो रही चोरियों से काफी तंग हो रहे हैं। गतरात्रि एक साथ यहां चार दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने हाथ साफ किए। इससे पूर्व बकरियों की चोरी और सोलर ऊर्जा की रोड लाईट की चोरी आदि गांव में होने से लोग चोरों के खौफ से आतंकित हैं। यहां बस स्टेंड के पास स्थित सरकारी स्कूल भवन के ईर्दगिर्द व शहीद की मूर्ति के पास चार दुकानों के ताले गतरात्रि चारों ने तोड़े, इनमें नन्दसिंह पुत्र ईश्वरसिंह, राजूसिंह पुत्र रामसिंह, प्रकाश सिंह पुत्र सुरजनसिंह एवं कैलाश शर्मा पुत्र अर्जुन लाल शर्मा की दुकानें हैं। चोरों ने इन सब दुकानों के रात्रि के समय ताले तोड़कर नगदी व सामान की चोरी कर ले गए। दुकानों के गेट भी चोर खुले ही छोड़ कर चले गए। इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर सीआई सुरेन्द्र सिंह राव ने मय जाप्ता स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उनके गांवमें पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा सीआई से गांव में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाइयों में पारदर्शिता लाने का आग्रह भी किया।
सोलर लाईट औेर बकरियों की भी चोरी
ग्रामीणों की कहना था कि सुनारी गांव में इसी प्रकार सरकारी स्कूल के पीछे नायकों के मौहल्ले में खंभे पर लगी सोलर लाईट और सिस्टम की चोरी भी चोरों ने कर के इस क्षेत्र में अंधेरा कर दिया। चार दिन पूर्व ही चोर एक आॅटो में आए और कासण मार्ग पर स्थित नानूराम पुत्र लिखमाराम मेघवाल की ढाणी से तीन बकरियों की चोरी कर ली थी। इसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि उसके बाद वारदात के स्थान का मौका भी नहंी देखा गया। रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुरखाराम ने बताया कि वे स्वयं रिपोर्ट पुलिस थाने में देकर आए थे, लेकिन उस समय बिजली नहीं होने से उसे दर्ज नहीं किया जा सका और उसके बाद कोई मैसेज रिपोर्ट को लेकर पुलिस की ओर से नहीं मिली। इसके बाद थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मय सिपाहियों के ढाणी में पहुंच कर मोका देखा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चोरी नहीं खुलने पर दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
ग्रामवासी भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हनुमान बिरड़ा ने गताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें दुकानों वालों से फोन द्वारा मिली, जिसके तत्काल बाद उन्होंने पुलिस थाना लाडनं को सूचित किया। इसके बाद सीआई सुरेंद्र सिंह अन्य सिपाहियों को साथ गांव सुनारी मौके पर पहुंचकर दुकानों वालों से बातचीत की, मौका देखा। इसके बाद वे कासण रोड पर सुनारी निवासी नानूराम पिता भंवरा राम मेघवाल की ढाणी में गत 11 नवम्बर को हुई तीन बकरियों की चोरी के सम्बंध में पूर्व पुलिसकर्मी पुरखाराम मेघवाल के साथ पहुंच कर मोका देखा। बीरड़ा ने बताया कि उन्होंने सीआइ्र से इस बारे में बातचीत की और कहा कि बकरियों की चोरी की रिपोर्ट को दिए 6 दिन हो गए। लेकिन मौका तक नहीं देखा गया, इतनी ढिलाई क्यों की गई। इस पर उन्होंने फोटो लेने से मना किया। जब बताया कि उन्हें फोटो लेने का पूरा अधिकार है, तो सीआई भड़क गए और कहा रौब मत झाड़ो। बिरड़ा ने चेतावनी दी है कि पुलिस सुनारी गांव में हुई सभी चोरियों का खुलासा शीघ्र करे और चोरों की गिरफ्तारी करे, अन्यथा सभी ग्रामवासी धरना-प्रदर्शन करेंगे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy