सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग में कोताही नहीं बरतें- विक्की नागपाल,
लाडनूं के केशरदेवी स्कूल में सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पीएमश्री राजकीय केशर देवी सेठी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पुलिस उप अधीक्षक नागपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने में कभी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने वाहनों के संचालन, ड्राइविंग लाइसेंस, यातायात के नियमों आदि के बारे में बताया तथा सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं से मोबाइल के प्रयोग सम्बंधी सावधानियों के प्रति भी सचेत व जागरूक किया। कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट महेश शर्मा ने बताया कि आजकल मोबाइल द्वारा अनर्गल कॉल आते हैं, हमें उन्हें कॉल्स की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान डॉ. शिल्पी जैन ने आभार ज्ञापित करते हुए पुलिस द्वारा दी गई जानकारी की उपयोगिता बताते हुए सड़क हादसों और साइबर क्राइम से बचाव के प्रयत्नों से बचने के लिए सतर्कता की जरूरत बताई। उन्होंने संभावित अनहोनी घटनाओं से बचा जाने के लिए अपने परिजनों और परिचितों को भी सलाह देने की जरूरत बताई। कार्यक्रम के दौरान शाला का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।