शहरिया बास के चामदड़ा की कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण को तत्काल रोके जाने की मांग,
खसरा नं. 722 में अवैध निर्माण द्वारा नगर पालिका और रेवेन्यू डिपार्टमेंट को भारी राजस्व हानि
लाडनूं (kalamkala.in)। सामाजिक कार्यकर्ता मुश्ताक खान कायमखानी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को पत्र देकर शहरी आबादी के चामदड़ा स्थित खेत ख. न. 722 की करीब एक बीघा खाली पड़ी भूमि में हाल ही मे आवासीय निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की है। कायमखानी ने अपने पत्र में लिखा है कि शहरी आबादी शहरियाबास के चामदड़ा वार्ड नं. 1 में कृषि भूमि खेत खसरा नंबर 722 की करीब एक बीघा भूमि में कुछ लोगों द्वारा लाडनूं कुछ नगर पालिका और राजस्व विभाग की परवाह नहीं करते हुए बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग में आवासीय निर्माण कार्य शुरू किया है। नगर पालिका और राजस्व विभाग से इनके द्वारा किसी भी प्रकार की आवासीय निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति, अनुमति आदि प्राप्त किए बिना ही मनमर्जी से यह निर्माण करके मकानात बनवाए जा रहे हैं। इससे नगर पालिका मंडल और राजस्व विभाग को राजस्व आय से वंचित रहना पड़ेगा। संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी और जबाबदेही समझते हुए मौका निरीक्षण करके तत्काल प्रभाव से इस निर्माण कार्य को बंद करवाना चाहिए। मौके पर मौजूद समस्त निर्माण सामग्री और उपकरणों को जब्त किया जाना चाहिए। साथ ही निर्माण कर्ता ठेकेदार-मिस्त्री और अवैध कब्जाधारी मालिक को भी किसी प्रकार का निर्माण करने से रोकने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए।