लाडनूं की उपखंड स्तरीय रसद सलाहकार समिति में 6 सदस्य मनोनीत
लाडनूं (kalamkala.in)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं पदेन निदेशक (उपभोक्ता) पूनम प्रसाद ने आदेश जारी करके लाडनूं में उपखंड स्तरीय रसद आवंटन सलाहकार समिति में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से कुल 6 सदस्यों का मनोनयन किया है। इनमें लाडनूं ग्रामीण क्षेत्र से लादूसिंह राठौड़ धुड़िला, सत्यनारायण शर्मा आड़ींट व शांतिदेवी पत्नी राधूदास स्वामी कसूम्बी को और लाडनूं शहरी क्षेत्र से लालचंद नागपुरिया, रामसिंह रैगर और दिव्या माथुर पत्नी नीतेश माथुर को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि इस नियुक्ति के लिए भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर करणी सिंह ने खाद्य एवं आपूत्रि मंत्री को पत्र लिख कर इन सभी छह जनों को लाडनं उपखंड स्तरीय रसद आवंटन सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत करने की अनुशंषा की थी, जिस पर विभाग ने आदेश जारी करके इन सभी को मनोनीत किया है।