Ladnun लाडनूं। डा. भगवान सिंह राठौड़ की समृति में यहां पहली पट्टी स्थित श्रीराम मंगलम होस्पिटल में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में भारी संख्या में लोग उमड़े। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर, जयपुर और पाली के डॉक्टरों सहित राजस्थान की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं देकर शिविर में पहुंचे कुल 1035 मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व चिकित्सा मुहैया करवाई।
यहां लोकप्रिय चिकित्सक रह चुके डा. भगवान सिंह राठौड़ की स्मृति में उनके जन्मदिवस को “लाडनूं स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाते हुए इस एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें
उनकी पत्नी डा. ज्योत्सना राठौड़ व परिजन डा. अभिषेक
सिंह राठौड़, अभिलाषा राठौड़, पुरुषोत्तम सिंह राठौड़, मधु राठौड़, अभिजीत सिंह राठौड़ आदि ने उनकी भावनाओं के अनुरूप यह कदम उठाया। इस सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ केम्प में डायबिटीज एवं हार्ट विशेषज्ञ डा. अशोक शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जीएस राठौड़, बहरेपन की जांच व इलाज डा. चंचल पाल, श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश कालानी, न्यूरो सर्जन डा. कृष्ण हरि शर्मा, यूरोलोजिस्ट डा. एसके पाल, जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. हार्दिक साहनी, स्त्रीरोग एवं एंडोस्कोपी डा. दृष्टि जैन, होम्योपैथी चिकित्सक डा. पलक ठाकुर एवं आंख के पर्दे की जांच विशेषज्ञ डा. वीणा पगारिया आदि 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
डा. राठौड़ के परिवार द्वारा दिवंगत डा. राठौड़ की भावनाओं के अनुरूप ‘स्वस्थ
लाडनूं’ के सपने को साकार करने के लिए यह एक कवायद थी, जिसमें श्रीराम मंगलम होस्पिटल के निदेशक विजय मीणा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए 12 डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम के साथ नर्सिंग स्टाफ व श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिला।
28 जून को डा. बीएस राठौड़ की स्मृति में ‘लाडनू स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया गया। शिविर में लाडनूं सहित दूरदराज के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, रमेश सिंह राठौड़, सुशील कुमार पीपलवा, हनुमान मल जांगिड़, कमल सोनी, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, अंजना शर्मा, लूणकरण शर्मा, राजेंद्र चोटिया तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि व समाज सेवक उपस्थित रहे। इस नि:शुल्क कैंप में सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।वही कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, परिवन कमिश्नर नानूराम चोयल, पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़िन्ट, हनुमान जांगिड़, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुशील पीपलवा,भाविप सचिव प्रकाश सोनी, नितेश माथुर, पार्षद लूणकरण शर्मा, प्रवीण जोशी, रमेश राठौड़, रमेश भाटी, जगदीश पोटलिया, ललित वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे
