कलम कला की खास रिपोर्ट-
राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी, चुनाव चिह्न रहेगा मटर,
प्रदेश भर में जनजागरूकता अभियान जारी, ऑनलाइन व्यापार नियंत्रित होगा, व्यापारियों के कर्जे माफ होंगे, पेंशन का प्रावधान होगा
जयपुर (kalam kala.in)। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी का जनजागरूकता अभियान जोरों पर है। कार्यकर्त्ताओं द्वारा व्यापारी भाइयों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में दौसा विधानसभा में सभी दुकानदार भाइयों को पंपलेट बांटे गए।
राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टाक, प्रदेश उपाध्यक्ष खंडेलवाल, बरतन भंडार के मालिक सुनील बडेरा, दौसा अध्यक्ष सिद्धार्थ, विकी बघेरवाल, दाऊद खान, राजवीर सिंह ने दुकान-दुकान पर पहुंच कर इस सम्बंध में पैम्फलेट बांटे तथा व्यापारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों के चुनाव प्रक्रिया में विधिवत शामिल होने कै लेकर समूचे बाजार में खुशी की लहर व्याप्त हो गई। हर्ष है कि व्यापारियों को भी आगामी चुनावों में मौका मिलेगा।
व्यापारियों के हित की योजनाएं होंगी लागू
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी की मीटिंग राजधानी जयपुर में हुई थी, जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी अपनी पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एकजुट हुए। प्रदेश महामंत्री मुकुल जैन ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी चुनाव आयोग से रजिस्टर्ड है, जिसका चुनाव चिन्ह मटर है। राजस्थान दुकानदार महासंघ से व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। इस दौरान राजस्थान दुकानदार महासंघ की नई कार्यकारिणी का भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि वर्तमान में दुकानदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग बढने के कारण से भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन कोई सरकार इस सम्बंध में व्यापारियों की सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर हमारी पार्टी लगाम लगाएगी। किसानों की भांति आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों के बैंक ऋण माफ करवाए जाएंगे और दुकानदारों, व्यापारियों को भी पेंशन मिलने का प्रावधान किया जाएगा।
