दुर्घटना में मृत्यु होने पर बैंक खाताधारी के पुत्र को 10 लाख का चैक दिया
लाडनूं। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा ने अपने एक ग्राहक की मृत्यु के बाद उसके नोमिनी उतराधिकारी को 10 लाख रूपयों का चैक प्रदान किया है। शाखा प्रबंधक विशन सिंह ने बताया कि बैंक के उपभोक्ता कालूराम बावरी (45) निवासी कसूम्बी की मृत्यु 10 दिसम्बी 2022 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। मृतक ने बैंक से पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का बीमा करवा रखा था, जिसकी एक वार्षिक किश्त 500 रूपए ही उसने भरी थी औेर उसके बाद वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इनके नोमिनी पुत्र रामधन को बैंक ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी की ओर से 10 लाख का चैक प्रदान करके सम्बल दिया गया है। यह चैक उसे ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा में प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंय कम्पनी के नागौर अधिकारी आसिफ शेरानी, प्रतिभा, गौरव कुमार, रवि स्वामी, हमीद खान, मुकेश ढाका, रेणुका, रजनीश सैनी आदि मौजूद रहे।
